May 17, 2024

PM मोदी के साथ शिंजो आबे के साथ बैठक के बाद जापान से बुलेट ट्रेन पर समेत कई समझौतों पर हस्ताक्षर

दिल्ली12 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।भारत की यात्रा पर आए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली के हैदराबाद हाउस में औपचारिक मुलाकात हुई. प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में दोनों नेताओं के बीच आपसी सहमति के तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई.प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच बुलेट ट्रेन समेत कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. दोनों देशों ने आपसी संबंधों को नया आयाम देने की प्रतिबद्धता दोहराई और तमाम क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर सहमत हुए. हाई स्पीड रेल के विकास के लिए शिंजो आबे ने भारत को 12 बिलियन डॉलर की मदद का भरोसा भी दिलाया

‘नीतियां लागू करने में पीएम मोदी की रफ्तार बुलेट ट्रेन जैसी ही है- शिंजो आबे 

इससे पहले शनिवार सुबह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे ने बिजनेस लीडर्स फोरम को संबोधित किया. इस फोरम में शिंजो आबे ने मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ‘नीतियां लागू करने में पीएम मोदी की रफ्तार बुलेट ट्रेन जैसी ही है. मोदी की आर्थिक नीतियां शिंकानसेन जैसी हैं- हाई स्पीड, सुरक्षित, भरोसेमंद और बहुत से लोगों को साथ लेकर चलने वाली.’

हमसे पहली बार कार आयात करेगा जापान
मोदी ने निवेशकों को भारत में ज्याजा से ज्यादा निवेश करने का न्योता देते हुए कहा कि भारत संभावनाओं का देश है. भारत में मेक इन इंडिया के तौर पर काम करना समझ आता है, लेकिन आज जापान में भी मेक इन इंडिया चल रहा है. यह हमारे इस मिशन की सफलता है. उन्होंने बताया कि जापान पहली बार हमसे कार आयात करेगा.

शिंजो बोले- मजबूत भारत हमारे लिए भी अच्छा
शिंजो आबे ने कहा कि मजबूत भारत जापान के लिए भी अच्छा है. वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि भारत को सिर्फ हाई स्पीड ट्रेन ही नहीं, हाई स्पीड ग्रोथ भी चाहिए. मोदी ने भारत और जापान की दोस्ती का परिचय देते हुए कहा कि भारत के हर टर्निंग पॉइंट पर जापान उसके साथ खड़ा हुआ दिखाई देता है.

वाराणसी भी जाएंगे जापान के PM
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. गंगा की अथाह धारा, धार्मिक धरोहर और आस्था की विरासत को संजोए ये शहर अपने खास मेहमान की अगवानी का इंतजार कर रहा है. आबे यहां गंगा की आरती में हिस्सा लेंगे. इसके लिए दशाश्वमेध घाट पर तैयारियां चल रही हैं.

लिखेंगे दोस्ती की नई इबारत
भारत-जापान दोस्ती की नई इबारत लिखने जा रहे हैं. आबे और मोदी की शिखर वार्ता के दौरान बुलेट ट्रेन पर मुहर लग सकती है. इस सबके बीच शिंजो के स्वागत में काशी ने पलक-पांवड़े बिछा दिए हैं. मोदी बनारस को क्योटो की तर्ज पर विकसित करना चाहते हैं. वे शाम चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से दोनों होटल गेटवे जाएंगे और करीब पौने छह बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds