कारोबार

Pi ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चार दिन में करोड़ों ग्राहक हुए मालामाल

Pi Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी पाई ने थोड़े ही समय में निवेशकों को मालामाल बना दिया हैं। चार दिन पहले लांच होने के बाद से अब तक क्रिप्टोकरेंसी पाई लोगों को 150 प्रतिशत से अधिकत रिटर्न दे चुकी हैं। क्रिप्टोकरेंसी पाई में निवेशकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट देने को मिल रही हैं। विशेषज्ञों की माने तो आने वाले समय में क्रिप्टोकरेंसी पाई की रेट बढ़ने वाले हैं और आने वाले समय में इसकी कीमत राकेट बन सकती हैं। आपको बता दे कि क्रिप्टोकरेंसी पाई 20 मार्च को लांच हुई थी।

पाई के लांच होने के साथ ही उसके दाम एकदम नीचे गिर गए थे और उस समय लोगों को लगा था कि क्रिप्टोकरेंसी पाई नहीं चल पाएगी, लेकिन इसके बाद पाई ने बड़ी छलांग लगाते हुए निवेशकों के बल्ले-बल्ले कर दी और चार दिन में ही लगभग 150 प्रतिशत का रिटर्न दिया हैं। आने वाले समय में पाई के रेट में उछाल होने वाला हैं।

20 मार्च को पाई नेटवर्क की लांच हुई थी और वह 1.84 डॉलर पर एक पाई का रेट लांच हुआ था। लॉन्चिंग के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हुई। अगले दिन 21 फरवरी को दोपहर करीब डेढ़ बजे इसकी कीमत गिरकर 0.64 डॉलर रह गई थी। इस न्यूनतम रेट पर पाई नेटवर्क रेट पर स्पाट लिया और इसके बाद ऊपर की तरफ लगातार उछाल जारी हैं।

एक लाख रुपये के चार दिन में बने गए ढाई लाख

क्रिप्टोकरेंसी पाई ने अपने निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया हैं। जिस निवेशक ने चार दिन पहले एक लाख रुपये निवेश किए हैं, उनकी राशि बढ़कर अढ़ाई लाख रुपये के करीब हो गई हैं। यानी चार दिन में निवेशक को डेढ़ लाख रुपये का फायदा हुआ हैं। लगातार बढ़ रहे रेट को देखते हुए निवेशकों की पाई की प्रति रुझान बढ़ रहा है।

इसके कारण दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के रेट में भारी गिरावट देखने को मिल रही हैं। पाई नेटवर्क Web3 ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट है। इसकी स्थापना 2019 में स्टैनफोर्ड के पीएचडी निकोलस कोक्कलिस और चेंगदियाओ फैन ने की थी। अब पाई नेटवर्क Binance, CoinDCX, OKX और Bitget जैसे प्रमुख एक्सचेंजों लिस्टिंग हो चुकी हैं। इस क्रिप्टोकरेंसी की खासियत यह रही कि उसने सबसे पहले यूजर्स को पहली बार अपनी होल्डिंग बेचने की अनुमति दी।

500 डालर पार कीमत जाने की अनुमान

फॉर्च्यून इंडिया के विशेषज्ञों के अनुसार पाई नेटवर्क का भविष्य उज्ज्वल हैं। अगर आने वाले समय में पाई का प्रयोग बिटकॉइन की तरह होता है तो साल 2030 तक इसकी कीमत 500 डालर को पार कर सकती हैं। हालांकि यह भविष्य बताएगा, लेकिन पूरे विश्व में पाई को मिल रहे समर्थन को देखते हुए इसके रेटों में उछाल लाजमी हैं।

पाई के लांच होने का दूसरी क्रिप्टोकरेंसी पर पड़ा असर

पाई नेटवर्क के लांच होते ही दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के दामों पर असर देखने को मिला हैं। पाई के लांच होने के बाद से बिटकॉइन में 4.47 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसी तरह एथेरियम 11 फीसदी से नीचे गिर चुकी हैं। एलन मस्क की फेवरेट क्रिप्टोकरेंसी कही जाने वाली डॉगकॉइन में भी पांच दिनों में करीब 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई हैं। अगर पाई के प्रति लोगों को रुझान इसी तरह जारी रहा तो आने वाले समय में दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के रेट नीचे आ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button