December 25, 2024

Petrol Price: दिवाली के मौके पर सरकार ने लोगों को दिया गिफ्ट, पेट्रोल पांच-डीजल दस रुपये सस्ता होगा

23_05_2015-petrolpump22

नई दिल्ली ,03 नवंबर (इ खबरटुडे)। दीवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने देश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल में एक्साइज शुल्क में भारी कटौती की है। इस कटौती के बाद अब देश में पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर की भारी कमी आ जाएगी। नई कीमतें कल सुबह से लागू होंगी। फिलहाल देश में कई जगहों पर पेट्रोल डीजल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच गई है। कटौती के बाद से ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी साथ ही महंगाई का असर भी कम होगा।

अक्टूबर का महीना तेल की कीमतों में तेजी का रहा था। हर रोज 30 और 35 पैसे करके बीते महीने पेट्रोल 7.45 रुपए महंगा हो गया, जबकि डीजल 7.90 रुपए बढ़ गया। हालांकि आज की कटौती के साथ डीजल में अक्टूबर की सारी बढ़त वापस हो गयी है। वहीं पेट्रोल में भी सिर्फ ढाई रुपय़े के करीब का असर ही बचा है।

अर्थव्यवस्था से मिले संकेतों के बाद उठाया कदम
सरकार ने पहले ही संकेत दिये थे कि अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेतों के बाद तेल कीमतों में राहत दी जा सकती है। अक्टूबर के महीने में जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े उत्साहजनक रहे हैं। कलेक्शन 1.3 लाख करोड़ रुपय़े के पार हो गय़ा है। जीएसटी लागू होने के बाद से ये दूसरा सबसे ऊंचा कलेक्शन रहा है। वहीं बीते 4 महीनों में कलेक्शन लगातार 1 लाख करोड़ रुपये के पार रहा था। इसके साथ ही अर्थव्य़वस्था के कई और संकेतक भी तेज रिकवरी के संकेत दे रहे हैं। बेहतर आय की उम्मीदों को देखते हुए सरकार ने एक्साइज शुल्क में भारी कटौती की है।

राज्य सरकारें भी दें राहत
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से भी निवेदन किया है कि वे ग्राहकों को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरें कम करें। किसानों के लिए खेतीवाड़ी का समय नजदीक आ रहा है और डीजल के उपयोग को देखते हुए सरकार ने किसानों को राहत देने के उद्देश्य से डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में ₹10 की बड़ी कटौती करने का फैसला किया है। सरकार ने कहा है कि किसान कड़ी मेहनत कर फसल उगाते हैं और आगामी रबी सीजन की खेती का समय करीब आ रहा है। इस वजह से उन्हें राहत पहुंचाने के लिए डीजल के भाव में बड़ी कटौती की जा रही है।

आज नहीं बढ़ा था भाव
पेट्रोल की कीमत में तेजी का सिलसिला आखिरकार आज दिवाली से पहले थम गया। इससे पहले पेट्रोल की कीमत में लगातार 7 दिन और डीजल की कीमत में लगातार 6 दिन 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी की थी जबकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। दिल्ली के बाजार में बुधवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 110.04 रुपये और डीजल की कीमत 98.42 रुपये प्रति लीटर है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds