November 23, 2024

Petrol Diesel Price / 15 दिन में 9.20 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, आज भी बढ़े तेल के दाम

transportation and ownership concept - man pumping gasoline fuel in car at gas station

नई दिल्ली 05अप्रैल (इ खबर टुडे)।अंतरराष्ट्रीय बाजार में Crude Oil की कीमत घटकर भले ही अब 100 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गई है लेकिन भारतीय बाजार पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। तेल कंपनियां रोज ही धीरे-धीरे रेट बढ़ाकर महंगाई पर आम आदमी को जोर का झटका दे रही हैं।

दो 14 दिन में पेट्रोल डीजल के भाव में 13 बार उछाल आ चुका है। 22 मार्च से जो बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ वो अभी कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 15 दिन की बात की जाए तो सिर्फ 24 मार्च और 1 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं हुआ।

धीरे-धीरे बढ़ोतरी के साथ बीते 14 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 9.20 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।भारतीय तेल कंपनियों ने आज 05 अप्रैल एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ा दिए हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल-डीजल का भाव 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, जिसके साथ अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 104.61 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 95.87 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच चुका है।

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अब पेट्रोल की कीमत 119.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 103.92 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

You may have missed