रक्षाबंधन पर जिला जेल में कैदियों को राखी ना बांधने पर बहनो और हिन्दू संगठनों ने जताया आक्रोश ,शहर विधायक द्वारा सीएम और गृहमंत्री से चर्चा के बाद मिली राखी बांधने की अनुमति
रतलाम,11अगस्त (इ खबर टुडे)। रक्षाबंधन पर जिला जेल (सर्किल जेल) के अंदर बैठाकर भाइयों को बहनों से राखी नहीं बंधवाने से लोगों व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। उन्होंने व्यवस्था करने की मांग को लेकर जेल परिसर में जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
कैदियों की बहने एवं परेशान परिजनों की शिकायत, मिलने पर विधायक चेतन्य काश्यप ने भोपाल सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात की, एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी अवगत कराया। विधायक श्री काश्यप की चर्चा के बाद गृह मंत्री ने शीघ्र ही आदेश निकाल दिए। जिससे बहने जेल परिसर में अपने कैदी भाईयो को राखी बांध सकेंगी।
वहीं जेल के बाहर मुख्य रोड पर चक्काजाम कर दिया गया और लोग धरने पर बैठ गए। इससे हंगामे की स्थिति बन गई। उनकी मांग है कि जेल में निरुद्ध बंदियों को उनकी बहनों के हाथों से ही राखी बंधवाई जाए। जेल अधिकारियों का कहना है कि गृह विभाग से मिले निर्देशों के अनुसार टेलीफोन से कांफ्रेंस करवाकर उनकी लाई हुई राखी, मिठाई बंदी तक पहुंचाने का सिस्टम लागू किया गया है।
बहन और परिजनों द्वारा लाई गई मिठाई राखी नारियल लेकर व्यवस्थित तरीके से संबंधित बंदी तक पहुंचाया जा रहा है, इसके साथ ही बंधुओं की उनसे मिलने आए संयोजन से मुलाकात भी टेलीफोन से कराई जा रही है। पूरी व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। उधर, संगठन के कार्यकर्ता इस बात पर अड़े हुए है कि बहनों को अंदर बंदियों के पास बैठाकर राखी बंधवाई जाए। यह व्यवस्था नहीं होने से नाराज लोगो व कार्यकर्ताओं ने जेल के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
वहीं जेल के सामने की रोड पर जाम लगा दिया गया। इससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई और लोग परेशान होते रहे। हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस बात पर अड़े रहे कि बहनों को अपने भाइयों की कलाई पर खुद ही राखी बांधने दी जाए। जेल प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं हुआ और सुबह से टेलीफोन कांफ्रेंस के जरिये बंदियों से उनकी बहनों की मुलाकात करवाना शुरू किया था, जो दोपहर तक जारी है।