December 26, 2024

News Impact : खबर का असर-ऐतिहासिक धरोहर लोकेन्द्र भवन में शुरु हुए निर्माण कार्य की अनुमति निरस्त,निर्माण कार्य भी रोका

hare vruksh lokendra

रतलाम,13 जुलाई (इ खबरटुडे)। इ खबरटुडे की खबर का असर सामने आने लगा है। रतलाम राजवंश की धरोहर लोकेन्द्र भवन को लेकर प्रशासन अब सक्रिय नजर आ रहा है। नगर निगम ने लोकेन्द्र भवन परिसर में चल रहे निर्माण कार्य की अनुमति निरस्त कर दी है और निर्माण कार्य को रुकवा दिया है।

News published by e khabar today

उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही इ खबरटुडे ने लोकेन्द्र भवन की रजिस्ट्री जालसाजी पूर्वक कराए जाने की खबर प्रसारित की थी। लोकेन्द्र भवन की गडबडियों को लेकर इ खबरटुडे पूर्व में भी कई बार खबरें प्रसारित कर चुका है। शहर के चर्चित भू माफिया राजेन्द्र पितलिया ने लोकेन्द्र भवन को हडपने के कई षडयंत्र किए। इतना हीं नहीं लोकेन्द्र भवन से सटे शासकीय चिल्ड्रन गार्डन की जमीन को भी अवैध रुप से बेच दिया गया था।

वर्तमान में लोकेन्द्र भवन के रजिस्ट्री सुवि इन्फो कन्सल्टेन्ट नामक कंपनी के नाम है और राजेन्द्र पितलिया और मंगल अग्र्रवाल इसके डायरेक्टर है। सूत्रों के अनुसार, उक्त कंपनी द्वारा लोकेन्द्र भवन के एक हिस्से को शहर के एक व्यवसायी को बेच दिया गया था और इसी जमीन पर उक्त व्यवसायी द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। हांलाकि लोकेन्द्र भवन के इस भूखण्ड का विक्रय अधिकृत तौर पर अब तक नहीं हुआ है,इसलिए उक्त निर्माण कार्य की अनुमति सुवि इन्फो के नाम से ही मांगी गई थी।

लेकिन लोकेन्द्र भवन के मामले में हुई गडबडियों के लगातार संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ। चूंकि वर्तमान में निगम प्रशासक कलेक्टर ही है,इसलिए प्रशासन ेके निर्देश पर निगम ने उक्त निर्माण कार्य की अनुमति को आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया है। अनुमति निरस्त किए जाने के साथ ही लोकेन्द्र भवन परिसर में किए जा रहे निर्माण कार्य को भी रोक दिया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds