Movie prime

जयपुर भोपाल एक्सप्रेस में स्थाई रूप से फर्स्ट एसी कोच की सुविधा

 

रतलाम,30 मई (इ खबरटुडे)। यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्‍या 19711/19712 जयपुर भोपाल जयपुर एक्‍सप्रेस में स्‍थाई रूप से अतिरिक्‍त कोच की सुविधा उपलब्‍ध करवाई जा रही है।

गाड़ी संख्‍या 19711 जयपुर भोपाल एक्‍सप्रेस में 02 जून, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 19712 भोपाल जयपुर एक्‍सप्रेस में 03 जून, 2023 से फर्स्‍ट एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।