mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

संत रविदास समरसता यात्रा का रतलाम में भव्य स्वागत,संतगणों तथा विधायक श्री चैतन्य काश्यप द्वारा किया गया,स्थान-स्थान पर पुष्पवर्षा की गई

रतलाम ,29 जुलाई(इ खबर टुडे)। संत शिरोमणि श्री रविदास समरसता यात्रा का रतलाम पहुंचने पर स्थानीय अलकापुरी चौराहे पर संतश्री स्वामी श्री कृष्णानंदजी महाराज, स्वामी श्री देव स्वरूपानंदजी महाराज, स्वामी श्री दिनेशजी व्यास, दंडीस्वामी आत्मानंद जी सरस्वती, स्वामी श्री सुजनजी महाराज गुरुद्वारा के ज्ञानी श्री मानसिंहजी,

स्वामी श्री सिद्धानंदजी महाराज, पंडित संजय शिवशंकर दवेजी महाराज, विधायक चैतन्य काश्यप, विधायक दिलीप मकवाना, महापौर प्रहलाद पटेल, कन्हैयालाल मौर्य, मनोहर पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया आदि ने भव्य स्वागत किया गया।

विधायक चैतन्य काश्यप तथा अन्य व्यक्तियों ने इस अवसर पर चरण पादुका पूजन किया, मस्तक पर कलश धारण किया। रतलाम शहर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत मंच बनाए गए जहां से यात्रा पर नागरिकों द्वारा आत्मीयता के साथ पुष्पवर्षा की गई। संत रविदासजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। सैलाना से प्रदीप पांडे, बलवंत भाटी यात्रा के साथ थे।

Related Articles

Back to top button