मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के आठ जिलों के आलू से चिप्स बनाएगी अमेरिका की पेप्सीको कंपनी

MP News: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी हैं। मध्यप्रदेश के किसानों द्वारा उत्पाद किए गए आलू से अमेरिका की कंपनी चिप्स बनाएगी। अमेरिका की पेप्सिको कंपनी ने आलू खरीदने के लिए मध्यप्रदेश के आठ जिलों का चयन किया हैं। कंपनी की तरफ से आठ जिलों के किसानों के साथ आलू की खेती करने के लिए अनुबंध किया जाएगा।

जहां पर चिप्स में प्रयोग होने वाले आलू खास किस्म की की बिजाई करवाएगा। जहां पर किसानों द्वारा अनुबंध के आधार पर आलू का उत्पादन किया जाएगा और इसके बाद अमेरिका की पेप्सिको कंपनी अनुबंध के आधार पर किसानों से आलू की खरीद करेगा।

अमेरिका की पेप्सिको कंपनी से होने वाले किसानों के अनुबंध के लिए मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार की तरफ से लेटर ऑफ इंडैंड जारी कर दिया गया हैं। आपको बता दे कि मध्यप्रदेश में आलू की खेती बड़े पैमाने पर किया जाता हैं। पहले भी चिप्स बनाने वाली दूसरी कंपनियों द्वारा अनुबंध पर खेती करवाई जाती हैं, अब अमेरिका की पेप्सिको कंपनी ने भी मध्यप्रदेश के आलू खरीदने की योजना बनाई हैं। अमेरिका की पेप्सिको कंपनी की इंट्री के बाद मध्यप्रदेश के किसानों को उनके आलू का उचित मूल्य मिलने की संभावना हैं।

मध्यप्रदेश के इन आठ जिलों से कंपनी का होगा अनुबंध

अमेरिका की पेप्सिको कंपनी ने आलू खरीदने के लिए मध्यप्रदेश के आठ जिलों का चयन किया हैं। इन जिलों के किसानों के साथ कंपनी की तरफ से अनुबंध किया जाएगा। कंपनी के अनुसार मध्यप्रदेश के शिवपुरी, नरसिंहपुर, विदिशा, अशोकनगर, गुना, रायसेन, सागर धार जिले को शामिल किया गया हैं। जहां पर कंपनी की तरफ से खास किस्म के आलू की बिजाई करवाई जाएगी। इससे तैयार होने वाले चिप्स की देशभर में सप्लाई किया जाएगा।

गौरतलब है कि इंदौर में बड़े पैमाने पर आलू की खेती होती है, यहां से कई बड़ी कंपनियां आलू खरीदती आ रही है. क्योंकि आलू के चिप्स बनाने के लिए खास किस्म के आलू की आवश्यकता होती है. ये आलू काटने के बाद लाल नहीं होते हैं और सफेद ही बने रहते हैं. इस वजह से चिप्स बनाने वाली कंपनियां इस आलू की ज्यादा डिमांड करती हैं.

Related Articles

Back to top button