December 23, 2024

रतलाम के बेटे मयंक से मिलकर लोगो के चेहरे खिले, कहां पूरा समर्थन देंगे दादा को, कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा के समर्थन में मयंक जाट ने किया महा जनसंपर्क

mayank

रतलाम,31अक्टूबर(इ खबर टुडे)। शहर कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा के समर्थन में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट ने गांधी नगर स्थित श्री राधाकृष्ण मन्दिर में पूजा अर्चना कर वार्ड 1 व 2 में जनसम्पर्क किया। मयंक जाट से मिल क्षेत्र की जनता के चेहरे खिल उठे। क्षेत्रवासियों ने मयंक को अपना दुलार और आशीर्वाद दिया।

मयंक ने वार्ड 1 व 2 के रहवासियों के प्रेम स्नेह के लिए आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा को भारी बहुमत से विजय दिलवाने का आग्रह किया। इसके प्रतिउत्तर में क्षेत्र की जनता ने मयंक को विश्वास दिलाया कि अपना अमूल्य मत कांग्रेस को देकर पारस दादा को विजयश्री दिलवाएंगे। इसके पूर्व मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी विधायक पारस सकलेचा ने चांदनी चौक में जनसंपर्क किया। इस दौरान फुटकर फल विक्रेता मनोहर कथार से कांग्रेस प्रत्याशी सकलेचा ने भेंट की। यहां पारस सकलेचा को उन्होंने फल खिलाकर आशीर्वाद दिया। श्री मनोहर कथार ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री सकलेचा सुलभ है हम अपनी बात कभी भी उनको बोल सकते हैं। वार्ड 44 और 21 के जनसंपर्क रहा। शाम को विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा के समर्थन में युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट ने वार्ड में भ्रमण करना प्रारंभ किया।

आज यहां करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी सकलेचा जनसंपर्क
1 नवंबर की सुबह 10 बजे कांग्रेस प्रत्याशी सकलेचा वार्ड नंबर 32 व 33 में जनसंपर्क करेंगे। डाट की पुल, दो बत्ती, फ्रीगंज, मनोहर होटल की गली ,दिल बहार चौराहा से पुलिस चौकी, दो बत्ती पुलिस चौकी, पुलिस लाइन, न्यू रोड, शास्त्री नगर, डॉ अजय जैन वाली गली, गुरु तेग बहादुर स्कूल वाली रोड, साई बाबा वाली रोड, राजीव गांधी सिविक सेंटर, राजपूत बोर्डिंग, शास्त्री नगर फोरलेन, पावर हाउस रोड ,पत्रकार कॉलोनी, राजस्व कॉलोनी होते हुए मयंक जाट के घर पर जनसंपर्क को विराम दिया जाएगा। शाम को 5 बजे से जनसंपर्क वार्ड नंबर 45 व 49 में रहेगा। वार्ड नंबर 49 शहीद चौक से प्रारंभ किया जाएगा रानी जी का मंदिर, ब्राह्मणों का वास, आबकारी चौराहा, लोहार रोड, नीम चौक, धान मंडी, नाहरपुरा, डालू मोदी चौराहा, डॉक्टर देवी सिंह की गली तथा गणेश देवी से नोलईपूरा चौमुखी पुल, आजाद चौक, चांदनी चौक, तोपखाना, गौशाला रोड, जाटों का वास कुम्हारी कुआं, शीतला माता से तोपखाना राकेश झालानी के घर पर समापन होगी।

यह पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता थे शामिल
जनसंपर्क में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे, यास्मीन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कांग्रेस नेता राजीव रावत, कांग्रेस पार्षद आशा रावत, क्षेत्रीय पार्षद भावना हितेश पेमाल, किशन दा, केसर बाई, विजय कंडारे, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, सोनू व्यास, गणेश यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनेता कमरूद्दीन कचवाय, पार्षद मिनाक्षी सेन, संजय दवे, अमरसिंह शेखावत, जोएब आरीफ,मुकेश कोठारी, शांतू गवली टीनू मेन, डा मुस्तफा महू वाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी, राजेश प्रजापत, सुशील मेहता ,कुतबी पाया, मंसूर भाई मुस्तफा, जोंटी भाई ,मुस्तफा आदि कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह जानकारी नीलू अग्रवाल ने दी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds