Corona/कोरोना की जांच करवा रहे लोग छिपा रहे पहचान, इंदौर का आरआरकेट बना हाट स्पाट
इंदौर 14 जनवरी(इ खबर टुडे)। शहर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है इस बीच जांच करवा रहे कई लोग अपनी पहचान छुपा रहे हैं।बुधवार को मिले मरीजों में से 21 की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग तो दूर सही पहचान भी नहीं हो सकी है। दूसरी ओर राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र (आरआरकेट) का रहवासी क्षेत्र कोरोना का हाट स्पाट बन रहा है।बुधवार को शहर में कोरोना के 1104 मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग ऐसे 21 मरीजों का पता नहीं लगा सका है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार कोरोना जांच के लिए सैंपल देते समय इन मरीजों ने अपने पते गलत बताए थे। पते और फोन पर संपर्क करने पर संबंधित नाम के व्यक्ति ही नहीं मिले।कोरोना तेजी से फैल रहा है ऐसे में सवाल उठ रहा है और चिंता बढ़ रही है कि इन मरीजों ने अपनी पहचान क्यों छुपाई और ऐसे में ये कई और लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को मिले मरीज शहर के 78 वार्डों में अलग-अलग 399 कालोनी, मोहल्लों के हैं।