Movie prime

Honey Singh Concert: आज प्रदेश में यहां होगा Honey Singh का शो, ये रूट रहेंगे बंद

 

Honey singh concert in indore: शनिवार यानि आज सी-21 एस्टेट में रैपर हनी सिंह का शो होने वाला है। वहीँ टैक्स के रूप में 8 लाख रुपये भुगतान भी कर दिया गया है। निगम शो के लिए अग्रिम टैक्स जमा करने के लिए कह रहा था।

अग्रिम कर के बाद, शेष कर टिकट बिक्री और विज्ञापन की राशि पर तय किया जाएगा। अगर दिलजीत दोसांझ के शो में टैक्स ना मिलने की वजह से इस बार हनी सिंह के शो से पहले निगम ने सख्ती दिखाई है। Honey singh concert in indore

शुक्रवार को राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने भी कार्यक्रम स्थल पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद, संगीत कार्यक्रम के बारे में संदेह था, लेकिन आयोजकों ने अग्रिम टैक्स जमा किया और कहा, बकाया कर बाद में जमा किया जाएगा। इसके कारण कार्यक्रम रद्द होने के कयास लगाए जानें लगे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, "हम सभी राष्ट्रीय कलाकारों का स्वागत करते हैं, लेकिन टैक्स जमा किया जाना चाहिए। हनी सिंह के कार्यक्रम के लिए भी कर वसूला गया है। ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा यातायात पुलिस ने इंदौर में गायक हनी सिंह के संगीत कार्यक्रम के लिए यातायात और रुत के बदलाव को लेकर अडवाइजरी जारी की है।

पुलिस के अनुसार, बाईपास पर सी-21 एस्टेट मैदान में होने वाले संगीत कार्यक्रम में भीड़ के आने की संभावना है। इस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने एक डायवर्जन और पार्किंग प्लान तैयार किया है, जिसके तहत दोपहर 2 बजे से कॉन्सर्ट के आसपास के इलाके में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।

संगीत समारोह में आने वाले लोगों के लिए मार्ग और पार्किंग की व्यवस्था इस तरह से की गई है। Honey singh concert in indore

1 . कनाड़िया की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश पटेल नगर कट से होते हुए हाईवे से बेस्ट प्राइज, वेलवेट गार्डन, लाभगंगा, आरई – 2 रोड से रहेगा।

2. पटेल नगर कट से बाएं मुड़कर खजराना मार्ग से पाकिजा कॉलोनी के बाजू से दाहिने मुड़कर आरई-2 रोड से होकर कार्यक्रम स्थल की पार्किंग तक पहुंच सकेंगे।

3. देवास की ओर से आने वाले वाहन चालक डीपीएस (DPS ) अंडरब्रिज से टीसीएल से दाहिने मुड़कर वेलवेट गार्डन तिराहा (Velvet garden tiraha ) , लाभगंगा होते हुए आरई 2 मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग में पहुंच सकेंगे।

4. रेडिसन चौराहे की ओर से आने वाले वाहन सांई कृपा कट, स्टार चौराहा, लाभगंगा होते हुए आरई -2 रोड से निर्धारित पार्किंग में आ सकेंगे।