December 24, 2024

Indian Railway: आज से फिर पटरी पर दौड़ेंगी शताब्दी समेत 50 स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को बड़ी राहत

indian-train5

नई दिल्ली,21जून( इ खबर टुडे)। रेल से यात्रा करनेवालों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने 21 जून से शताब्दी समेत 50 स्पेशल ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला किया है। इनके अलावा 25 जून से समर स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएगी। इन ट्रेनों को कोरोना महामारी और राज्यों में चल रहे लॉकडाउन की वजह से स्थगित कर दिया गया था। अब जब राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गई है और यात्रियों की आवाजाही बढ़ गई है, रेलवे ने भी ट्रेनों और उनके फेरों की संख्या बढ़ाना शुरु कर दिया है।

आज से शुरू हो रही हैं ये अहम ट्रेनें

बिलासपुर जंक्शन- नई दिल्ली एक्सप्रेस
जम्मू तवी- योगनगरी रिषिकेश एक्सप्रेस
लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस
नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस

नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस
नई दिल्ली-अमृतसर जंक्शन शताब्दी एक्सप्रेस
दिल्ली जंक्शन-कोटद्वारा शताब्दी एक्सप्रेस
चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस
दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी दुरंतो
माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस
कालका-शिमला एक्सप्रेस

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनल तक 25 जून को ट्रेन चलाई जाएगी। इससे पूर्वी यूपी की तरफ से मुंबई जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। यात्रियों की मांग और कॉमर्शियल जरूरतों के मुताबिक रेलवे ने धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। 1-18 जून के बीच Zonal Railways को 660 अतिरिक्त मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की मंजूरी मिल चुकी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds