ब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम जिले में पटवारी हुआ सस्पेंड, सैलाना एसडीएम मनीष जैन ने की बड़ी कार्यवाही

Ratlam: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से बड़ी खबर सामने आई है। सैलाना एसडीएम मनीष जैन कार्यालय लापरवाही बरतने के चलते जिले में एक पटवारी को सस्पेंड कर दिया है।

एसडीएम ने लापरवाही के इस मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए बाजना तहसील के पटवारी सुनील भगोरा निलंबित कर दिया है। पाठकों को बता दें कि बाजना तहसीलदार से प्राप्त हुए प्रतिवेदन के अनुसार पटवारी सुनील भगोरा द्वारा शासकीय कार्यों में निरंतर लापरवाही बरती जा रही थी।

इसके बाद कलेक्टर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर प्राप्त मौखिक निर्देश के बावजूद रतलाम जिले में पटवारी भगोरा ने वेटलैंड की प्रगति एवं सीमांकन संबंधी कार्रवाई पूर्ण नहीं की थी। जिस कारण से एसडीएम द्वारा पटवारी को सस्पेंड किया गया।

राजस्व महाभियान 3.0 में भी पटवारी द्वारा आधार से ROR खसरे की लिंकिंग के कार्य में की गई लापरवाही

रतलाम जिले में एसडीएम द्वारा पटवारी को सस्पेंड करने का जो बड़ा मामला सामने आया है उसमें पता चला है कि पटवारी सुनील भगोरा ने राजस्व महाभियान 3.0 में भी आधार से ROR खसरे की लिंकिंग के कार्य में लापरवाही की थी। पटवारी की इस लापरवाही से तहसील बाजना की राजस्व महाभियान अंतर्गत कार्य प्रगति प्रभावित हो रही है।

काम में लापरवाही बरतने के चलते पटवारी को दिया जा चुका है नोटिस

रतलाम जिले में एसडीएम द्वारा सस्पेंड किए गए पटवारी को काम में लापरवाही बरतने के चलते नोटिस भी जारी किया जा चुका था।

एसडीएम कार्यालय द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर पूर्व में जारी किए गए नोटिस का आरोपी पटवारी सुनील भगोरा ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद एसडीएम मनीष जैन पटवारी सुनील भगोरा को राजस्व निरीक्षक बाजना के कार्यभार से निलंबित करते हुए मुक्त कर दिया।

Related Articles

Back to top button