January 23, 2025

Patwari bribe : 50 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, जमीन का नामांतरण करने के एवज में मांग रहा था पैसे

bhind

भिंड,28अक्टूबर(इ खबर टुडे)। ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने भिंड जिले के भजपुरा इलाके में पदस्थ पटवारी मेवाराम शर्मा को 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी अजय जयंत नाम के एक युवक से जमीन के नामांतरण के मामले में दबाव बनाकर पैसों की मांग कर रहा था। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी।

जानकारी के अनुसार पीड़ित अजय जयंत ने बताया कि भजपुरा में उसके नाना ससुर का प्लॉट था, जिसका नामांतरण होना था लेकिन भजपुरा हल्का नंबर 22 पर पदस्थ पटवारी मेवाराम शर्मा द्वारा अपना काम करने की जगह पिछले डेढ़ महीने से टालमटोली कर रहा था। जब बार-बार उनसे पूछा गया तो उन्होंने 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की, लेकिन पीड़ित ने जब उनसे अपनी माली हालत का हवाला दिया तो एक लाख 40 हज़ार रुपये में बात सेटल हुई और आरोपी पटवारी ने पैसा तीन किस्तों में लेने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि वह पहले 20 हजार पटवारी को दे चुका था, पटवारी की मांग से परेशान होकर पीड़ित अजय जयंत ने अपने मित्र की सलाह पर ग्वालियर लोकायुक्त से संपर्क किया और शुक्रवार सुबह दोबारा 50 हजार रुपये देने के दौरान आरोपी को ट्रैप कराने में मदद की।

ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने बताया कि 17 अक्टूबर को पीड़ित अजय जयंत ने हल्का पटवारी मेवाराम शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत की थी, जिसके बाद शिकायत का सत्यापन कराने के लिए लोकायुक्त पुलिस का एक कर्मचारी फरियादी अजय जयंत के साथ पहचान छिपाकर आरोपी पटवारी से मिला, जहां दोनों के बीच हुए पैसे के लेनदेन की बातचीत को टेप रिकॉर्डर की मदद से रिकॉर्ड किया गया, शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार सुबह 10:00 बजे टीम भिंड के भारौली रोड बायपास पर स्थित आरोपी के घर के बाहर दबिश देकर पुलिस ने 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जब आरोपी के हाथ धुलवाए गए तो नोटों पर लगे केमिकल की वजह से पानी का रंग लाल हो गया। आरोपी को ट्रैप करने के बाद लोकायुक्त पुलिस सीधा पटवारी को लेकर सिटी कोतवाली थाने पहुंची जहां कार्रवाई जारी है।

You may have missed