November 20, 2024

जनसंपर्क में पारस दादा को मिल रहा अपर जनसमर्थन, क्षेत्र की जनता ने कहा हम निश्चित रहे हमआपको ही वोट देंगे

रतलाम,06 नवंबर(इ खबर टुडे)। कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा (दादा) का जनसंपर्क कार्यक्रम प्रात 10:00 बजे वार्ड नंबर 39 व 42 में प्रारंभ हुआ। पुर्व उपमहापौर सतीश पुरोहित के घर पर पारस दादा का भव्य स्वागत किया गया। वार्ड 39 में सतीश पुरोहित के घर से जनसंपर्क प्रारंभ किया गया जो पिपली चौक, दो मुंह की बावडी, नगर निगम बैंक कॉलोनी, मोचीपुरा पर समाप्त हुआ। वार्ड नंबर 42 में मोचीपुरा से जैन कॉलोनी, रामदेव जी की घाटी, बागड़ो का वास, मोहन टॉकीज ,इमली वाली गली, सेठ जी का बाजार, जुनी कलाल सैरी, थावरिया बाजार पर संपन्न हुआ।


कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा का जनसम्पर्क शाम 5:00 बजे वार्ड नंबर 30 -31 में में प्रारंभ हुआ जो मच्छी चौराहा अहिंसा ग्राम से प्रारंभ होकर काजी खान की मस्जिद, रहमत नगर, महावीर नगर, लोटस कॉलोनी, बोहरे की चाल में समापन हुआ।

जिसमें दादा को शहर की जनता ने खूब आशीर्वाद देकर विश्वास दिलाता कि हम आपके साथ हैं। महिलाओं, बुजुर्ग व नोजवानों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और आशीर्वाद दिया। क्षेत्र की जनता ने जनसंपर्क के दौरान बताया कि हम हमेशा कांग्रेस के स्वतः हैं इस बार भी हम आपको ही वोट देंगे आप निश्चित रहे।

जनसंपर्क के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे, यास्मीन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कांग्रेस नेता राजीव रावत, कांग्रेस पार्षद आशा रावत, अवीजीत सुराणा, प्रेमलता व्यास शांतिलाल वर्मा,मांगीलाल जैन, विजय कंडारे कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, सोनू व्यास, गणेश यादव, विरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनेता कमरूद्दीन कचवाय, पार्षद मीनाक्षी सेन, संजय दवे, अनिल झालानी, इक्का बेलूत, नजमा बैलुत,अमरसिंह शेखावत, जोएब आरीफ,मुकेश कोठारी, शांतू गवली टीनू मेन, डा मुस्तफा महू वाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी, राजेश प्रजापत , सुशील मेहता ,कुतबी पाया, मंसूर भाई मुस्तफा, जोंटी भाई , कुसुम चाहर, संगीता जी, मुस्तफा भाई आदि कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह जानकारी नीलू अग्रवाल ने दी।

आज इन क्षेत्र में होगा जनसम्पर्क, रात्रि 8 बजे होगी आमसभा
कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा का 7 नवम्बर, 2023 को जनसंपर्क प्रातः 10 बजे वार्ड क्र. 29 में लॉ कॉलेज से प्रारंभ होकर वार्ड के विभिन्न क्षेत्र आनंद – कॉलोनी, समता नगर, पुलिस लाईन, राजस्व नगर, होमगार्ड कॉलोनी, माहेश्वरी प्रोटिन्स, झुग्गी झोपड़ी, साईनाथ कॉलोनी, प्रताप नगर, मंगलम् सिटी, मिड टाउन पर समापन होगा। रात्रि 8 बजे कस्तूरबा नगर मेन रोड पर पारस दादा के समर्थन में आम सभा होगी।

You may have missed