December 23, 2024

Paper leak : राजस्थान में सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा का पेपर लीक, RPSC ने रद्द किया एग्जाम, कई शहरों में हंगामा

rpsc

जयपुर,24 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। राजस्थान में शनिवार सुबह होने वाले सेकंड ग्रेड टीचर एग्जाम रद्द कर दी गई है। इस परीक्षा का पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। परीक्षा सुबह 9 बजे आयोजित की जाना थी। बता दें, इस परीक्षा का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा किया जा रहा है। वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए 21 दिसंबर से परीक्षा शुरू हुई है। 24 दिसंबर को भी कुछ उम्मीदवारों की परीक्षा होना थी, जो अब रद्द हो गई है। 26 और 27 दिसंबर को परीक्षा होना है। अभी यह साफ नहीं है कि जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा रद्द हुई है, वो कब होगी। आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर आगे की जानकारी दी जाएगी।

परीक्षा रद्द होने के बाद से राजस्थान के कई शहरों में हंगामा की सूचना है। अलवर में परीक्षार्थियों ने रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक, सुबह 9 बजे सामान्य ज्ञान (GK) का पर्चा लीक हुआ है। अब मांग की जा रही है कि दोपहर में होने वाला पर्चा भी रद्द कर दिया जाए। पेपर स्थगित होने से कई अभ्यर्थियों में निराशा दिखी। कई सेंटरों पर पेपर वितरण करने के बाद अभ्यर्थियों से वापस ले लिया गया। अभ्यर्थियों के निशाने पर गहलोत सरकार भी है। RPSC जांच कर रहा है कि कहां गड़बड़ी हुई। उदयपुर में सबसे पहले पर्चा लीक होने की सूचना मिली है।

बस में मिले परीक्षा के पेपर
जानकारी के मुताबिक उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में एक बस पकड़ी गई। इस बस में राजस्थान सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के करीब 40 से 45 अभ्यर्थी सवार थे। बताया जाता है कि उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में पकड़ी गई इस बस में सवार कुछ अभ्यर्थियों के पास से इस भर्ती परीक्षा का पेपर मिला। अभ्यर्थियों के पास से मिले पेपर का भर्ती परीक्षा के पर्चे से मिलान कराया गया तो ये मैच कर गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds