October 7, 2024

खाद्य /औषधि विभाग और नापतोल विभाग की संयुक्त कार्यवाही में जिले में मिठाई और नमकीन की दुकानों पर नियम की अनदेखी के चलते सामग्री जब्त कर बनाये पंचनामें

रतलाम,06 नवंबर (इ खबरटुडे)।त्योहार के अवसर पर उपभोक्ताओं को शुद्ध और सही मात्रा में समान मिले खाद्य एवं औषधि विभाग और नापतोल विभाग की संयुक्त कार्यवाही- कलेक्टर भास्कर लक्षकार के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि विभाग एवं नापतोल विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही की जा रही है।

मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई की गई नापतोल सहायक नियंत्रक नसीमुद्दीन खान द्वारा मयंक ट्रेडिंग कंपनी कस्तूरबा नगर, जेएमडी स्वीट एंड नमकीन सैलाना रोड, बी मार्ट नामली पर सभी व्यापारियों के विरुद्ध पैकेजों पर सही तरीके से घोषणाएं अंकित नहीं होने के कारण पंचनामा तैयार कर सभी पेकेटों को जप्त किया गया इसके बाद अमला नरसिंह मावा भट्टी नामली एवं दूध गंगा डेरी मावा भट्टी नामली से एक टन का इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 30 किलो का इलेक्ट्रॉनिक कांटा बिना सील और सत्यापन के पाए जाने पर पंचनामा बनाकर जप्त किया गया।

वहीं खाद्य एवं औषधि विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा बी मार्ट नामली से महाराज मिर्ची पाउडर और धनिया पाउडर के नमूने लिए गए तथा ग्राम नामली में ही स्थित नरसिंह मावा भट्टी एवम दूध गंगा डेयरी मावा भट्टी से गाय के दूध से एवम भैंस के दूध से निर्मित मावे के नमूने लिए गए जिन्हें जांच हेतु राज्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी अधिकारियों द्वारा बताया गया कि दिवाली त्योहार तक आगे भी अभियान जारी रहेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds