Panchayat Election/राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कहा, मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव निरस्त नहीं होंगे
भोपाल,18 दिसंबर(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अंतिम निर्णय आज लिया जा सकता है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव से जुड़े राज्य शासन के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर विस्तार से मंथन कर निर्णय लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद आयोग शुक्रवार देर रात ओबीसी सीटों का चुनाव और जिला-जनपद पंचायत पदाधिकारियों को लेकर आज होने वाली आरक्षण की प्रक्रिया निरस्त कर चुका है। उधर राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कहा है कि मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव निरस्त नहीं होंगे, ओबीसी आरक्षण निरस्त किए जाने के बाद चुनाव प्रक्रिया किस तरह से होगी, इस पर अफसरों के साथ बैठक कर तय कर निर्णय लिया जाएगा।