December 26, 2024

Debate on tv : PM मोदी के साथ टीवी पर बहस करना चाहते हैं पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान, मतभेदों को सुलझाने के लिए रखा प्रस्ताव

pak pm imran

इस्लामाबाद,22फरवरी(इ खबर टुडे)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को टीवी डिबेट के जरिए बहस की चुनौती दी है। इमरान ने कहा है कि इस तरह से दोनों देश एक-दूसरे के बीच के विवाद सुलझा सकते हैं। इमरान खान ने कहा, ‘भारत एक शत्रुतापूर्ण देश बन गया है, इसलिए उनके साथ व्यापार काफी कम हो गया है। भारत ने पांच अगस्त 2019 को कश्मीर से विशेष दर्जा छीनते हुए अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के राजनयिक संबंध निचले स्तर पर हैं। इससे पहले भी दोनों देश कश्मीर को लेकर तीन जंग लड़ चुके हैं।

इमरान खान ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे नरेंद्र मोदी के साथ टीवी पर डिबेट में हिस्सा लेना अच्छा लगेगा।” उन्होंने कहा कि यह भारतीय उपमहाद्वीप के अरबों लोगों के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि इससे दोनों देश अपने बीच के मसलों को चर्चा से खत्म कर सकते हैं। हालांकि भारत सरकार की नीति सभी देशों के साथ व्यापारिक संबंध बनाने की है।’ इमरान खान ने कहा कि एशिया में पाकिस्तान के पास सीमित व्यापारिक विकल्प है। खान के प्रस्ताव पर हालांकि अभी तक भारत के विदेश मंत्रालय का कोई जवाब सामने नहीं आया है।

भारत लगातार पाकिस्तान से कहता रहा है कि आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकतीं। भारत लगातार पाकिस्तान को आतंकवाद पर लगाम लगाने की चेतावनी भी दे रहा है। खासकर ऐसे संगठनों को जिन्हें संयुक्त राष्ट्र की तरफ से आतंकी संगठन करार दिया गया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए इस प्रस्ताव पर अभी भारत की तरफ से बयान नहीं जारी किया गया है। हालांकि, माना जा रहा है कि भारत ऐसी किसी भी मांग को मानने से पहले 2008 मुंबई आतंकी हमलों, पठानकोट, उड़ी और पुलवामा हमलों के दोषियों को सजा देने की मांग उठा सकता है। इन हमलों के बाद से ही भारत अब तक दो बार पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर चुका है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds