पाकिस्तान की भारत को गीदड़भभकी, बोला- आक्रमण का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं
इस्लामाबाद,28 दिसंबर (इ खबर टुडे)। दिवालिया होने की दहलीज पर खड़ा पाकिस्तान लगातार भारत को गीदड़भभकी दे रहा है। पाकिस्तानी सेना के प्रॉपगैंडा विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने धमकी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान सेना नियंत्रण रेखा (LoC) पर किसी भी भारतीय आक्रमण का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उसने हर बार की तरह कश्मीर का राग भी अलापा और अपनी सुरक्षा कमजोरियों की ठीकरा भारत पर फोड़ा। पाकिस्तान की यह धमकी तब आई है, जब उसने दो दिन पहले ही अफगानिस्तान में हवाई हमला कर 46 निर्दोष अफगानों को मार दिया था। तालिबान ने इन हमलों पर सख्त एतराज जताया है और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है।
पाकिस्तानी प्रॉपगैंडा विंग ने क्या कहा
डीजी ISPR अहमद शरीफ ने भारत में अलगाववादी आंदोलनों को समर्थन देने की पाकिस्तानी सेना की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की। उन्होंने जम्मू कश्मीर का राग अलापा और भारत पर अत्याचार करने के आरोप लगाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के कार्यान्वयन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हालांकि, डीजी आईएसपीआर यह भूल गए कि संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव पूरे जम्मू और कश्मीर के लिए था, जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान भी शामिल है। ऐसे में इस तरह के किसी प्रस्तावों के लिए पाकिस्तान को पहले इन इलाकों से अपना दावा छोड़ना होगा।