देश-विदेश

चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान टीम के लाचार प्रदर्शन पर बौखलाया पाकिस्तान, संसद तक गुंजी आवाज

ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी की 29 साल बाद मेजबानी कर रहा पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन लाचार दिखाई दिया। पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी में इतनी लाचार दिखाई दी कि वह एक भी मैच नहीं जीत पाई। मेजबान पाकिस्तान की टीम के इस बुरे प्रदर्शन का पाकिस्तान की जनता को सहन नहीं और पाकिस्तान की सड़कों से लेकर संसद तक इस प्रदर्शन का विरोध देखने को मिला।

जहां पर संसद के अंदर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहवाज शरीफ से लेकर उसकी कैबिनेट में शामिल मंत्री तक चर्चा करते हुए नजर आए। इस दौरान विपक्षी दल पाकिस्तान की टीम पर सवाल उठाए और कहा कि यह राजनीति के चलते पाकिस्तान की टीम का यह हाल हैं।

मेजबान पाकिस्तान के इस प्रदर्शन के चलते चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजक कंपनियां भी नाराज दिखाई दे रही हैं, क्योंकि उनके राजस्व में घटा होता दिखाई दे रहा हैं। इससे पहले भारत की टीम ने पाकिस्तान के अंदर चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलने के फैसले से चैंपियंस ट्रॉफी में निवेश करने वाली कंपनी पीछे हटते हुए नजर आई थी।

अब रही सही कसर को मेजबान पाकिस्तान की टीम के खराब प्रदर्शन ने पूरा कर दिया। आपको बता दे कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीत पाया हैं। पाकिस्तान को वीरवार को बंग्लादेश के साथ होने वाले मैच में जीत की उम्मीद थी, लेकिन यह उम्मीद भी बारिश ने तोड़ दी।

तेज बारिश होने के कारण पाकिस्तान बंग्लादेश के मैच को रद करना पड़ा। पाकिस्तान के प्रधान के राजनीतिक और सार्वज्निक मामलों के सलाहाकार राना सनाउल्लाह ने बताया कि पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन से पूरे देश में बवाल मचा हुआ हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस मामले की कैबिनेट और संसद में चर्चा करेंगे और टीम सुधार के लिए काम किया जाएगा।

आपकों बता दे कि वीरवार को रावलपिंडी में बांग्लादेश व पाकिस्तान का मैच होना था, लेकिन वहां पर सुबह से ही बारिश जारी थी। इसके कारण मैच को रद कर दिया। इससे पहले पाकिस्तान का पहला मैच न्यूजीलैंड के साथ हुआ था। इसमें पाकिस्तान की टीम हार गई थी। इसके बाद दूसरा मैच दुबई में भारत के साथ हुआ था।

इसमें भारत ने पाकिस्तान की टीम को हरा दिया था। पाकिस्तान की भारत से हार होने के बाद से पूरे पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ था, लेकिन वीरवार को मैच रद होने के साथ पाकिस्तान की जनता के गुस्से को बढ़ा दिया।

पाकिस्तान को 29 साल बाद ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली

इससे पहले 1996 में भारत के साथ मिलकर पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में टीम के पास महज एक अंक है। बांग्लादेश को भी एक अंक मिला है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 4-4 अंक लेकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button