PAK सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ के खिलाफ जांच के ऑर्डर दिए
इस्लामाबाद ,01 नवम्बर(इ खबरटुडे)।पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पनामा पेपर्स लीक मामले में नवाज शरीफ के खिलाफ जांच के ऑर्डर जारी कर दिए। क्रिकेटर से नेता बने तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चेयरमैन इमरान खान ने कोर्ट के ऑर्डर के बाद 2 नवंबर को इस्लामाबाद बंद की स्ट्राइक वापस ले ली। बता दें कि पनामा पेपर्स लीक में नवाज और उनके परिवार पर विदेशों में गलत तरीके से कंपनियां बनाने के आरोप लगे थे।
फैसले के मायने क्या?
इमरान के लिए:इमरान 2 नवंबर को इस्लामाबाद बंद और रैली करना चाहते थे। सरकार हर कीमत पर इसे रोकना चाहती थी। इमरान के हजारों सपोटर्स को गिरफ्तार किया गया। इस्लामाबाद पहुंचने के रास्ते बंद कर दिए गए। इमरान जो सियासी बढ़त चाहते थे, हकीकत में वो उन्हें नहीं मिली। दिखावे के लिए वो शुक्रना दिवस मनाएंगे।नवाज के लिए:राहत वाला फैसला है। मामला कोर्ट-कचहरी में उलझा रहेगा। शरीफ फैमिली अवाम को कोर्ट दी दुहाई देकर पल्ला झाड़ लेगी।अवाम के लिए:कोर्ट पर नजरें और उम्मीद रहेगी। लेकिन ज्युडिशियरी ने जो कमीशन बनाया है। उसका टेन्योर बढ़ता रहेगा। कुछ मिलाकर उसके सामने सच्चाई आ पाएगी। उम्मीद कम है।
नवाज क्यों सवालों के घेरे में?
इमरान खान ने वापस लिया धरना
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने 2 नवंबर को इस्लामाबाद बंद करने के ऐलान को वापस ले लिया है. इमरान ने कहा है कि बुधवार को अब शुक्राना दिवस का जश्न मनाया जाएगा. इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की पार्टी PTI और नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज दोनों को पनामा पेपर लीक मामले में जांच के लिए कमीशन के गठन को लेकर अपनी अपनी संदर्भ शर्तें जमा कराने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर दोनों में सहमति नहीं बनती है तो कोर्ट इसके लिए शर्ते तय करेगा. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन में नवाज शरीफ से अपना जवाब दाखिल करने को कहा है.
शुक्राना दिवस मनाएंगे इमरान
बानी गला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान ने बोलते हुए उन सभी लोगों का शुक्रिया जताया जिन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में उनका साथ दिया. इमरान ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि घर वापस जाओ और आराम करो. इमरान ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो बुधवार को इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में आकर शुक्राना दिवस का जश्न मनाएं.
इमरान ने जताई खुशी
इमरान ने कहा, “मैं खुश हूं कि नवाज शरीफ (कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर) जांच परसो से शुरू हो जाएगी.” इमरान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अपनी जीत बताया है.
पनामा केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने पनामा गेट केस की सुनवाई को स्थगित करने से पहले संदर्भ शर्तों को लेकर अपना फैसला सुनाया. बता दें कि इमरान खान ने पनामा लीक मामले में नवाज शरीफ और उनके परिवार के रिश्तेदारों के कथित भ्रष्टाचार को लेकर जांच की मांग को लेकर मुहिम छेड़ रखी है.