mainउज्जैनब्रेकिंग न्यूज़

Olympic medalist/ओलंपिक पदक विजेता पद्मश्री पुनिया पहलवान ने किये भगवान श्री महाकालेश्‍वर के दर्शन

उज्‍जैन,27 अप्रैल(इ खबर टुडे/ ब्रजेश परमार)। विश्व कुश्ती विजेता व एशियाई खेलो में भारत देश के नाम को पुरे विश्व में गौरवान्वित करने वाले पद्म श्री, अर्जुन पुरस्‍कार व मेजर ध्‍यानचंद खेल रत्‍न अवार्ड से सम्मानित भारतीय पहलवान कुश्ती (फ्री स्टाइल) बजरंग पुनिया* ने बुधवार को अपने उज्‍जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्‍वर मंदिर पहुचकर श्री महाकालेश्‍वर भगवान के दर्शन व पूजन-अभिषेक किया ।

मंदिर प्रबंध समिति ने श्री पुनिया का सम्मान भी किया।श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड ने उनका दुप्‍पटा, प्रसाद देकर सम्‍मान किया ।

श्री पुनिया को मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री धाकड़ ने मंदिर द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों को बताया। श्री पुनिया मंदिर की व्यवस्थाओं से अत्यंत प्रसन्न हुए। मंदिर के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेने हेतु भी अवगत कराया ।

Back to top button