February 2, 2025

MP News: मध्य प्रदेश में 15 मई तक शिक्षको की छुट्टियां हुई रद्द, जानिए क्या है वजह ?

mp teacher

MP News: मध्यप्रदेश में शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में समय कम रहने के कारण शिक्षकों की छुट्टियां (MP teachers Holiday update) 15 मई तक रद्द कर दी गई कर दी हैं। प्रदेशमें बोर्ड की परीक्षाओं के चलते शासन ने एसेंशियल सर्विस एंड मेंटनेंस (एम्सा) 15 फरवरी से 15 मई तक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।
प्रदेश में एम्सा लागू होने के बाद एग्जाम ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों और अधिकारियों के अलावा अन्य स्टाफ छुट्टी नहीं ले पाएंगे। पाठकों को बता दें कि महाकुंभ में जाने और संतान पालन हॉलिडे के लिए जिला स्तर पर शिक्षकों के सैकड़ो आवेदन आ रहे हैं। जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है

शिक्षा विभाग ने अध्यापकों के अवकाश स्वीकृत नहीं करने हेतु किया लेटर जारी

मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग ने बोर्ड (MP Education Board) की परीक्षाओं को देखते हुए स्कूलों में शिक्षकों के अवकाश हेतु आवेदनों को स्वीकार नहीं करने के लिए लेटर जारी किया है। प्रदेश में इन दिनों स्कूल शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा (MP Board exam update) की तैयारियों को लेकर 5 फरवरी को राज्य के सभी कमिश्नर और कलेक्टरों की बैठक होगी। एमपी शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड (admit card) जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थी परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

You may have missed