January 23, 2025

mandsore/ नारायणगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट के लिये वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने दिये 50 लाख 31 हजार रुपये

jgdish

मंदसौर,29 अप्रैल (इ खबरटुडे)। वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं कोविड प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर जिले में मल्हारगढ़ तहसील के अंतर्गत नारायणगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। मंत्री श्री देवड़ा ने प्लांट की स्थापना के लिये 50 लाख 31 हजार की राशि अपनी विधायक निधि से स्वीकृत की है।

मंत्री श्री देवड़ा ने राशि स्वीकृत करने के लिये कलेक्टर मंदसौर को लिखित में सूचित किया है। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल कार्यवाही के लिये निर्देश भी दिये है।

मंत्री श्री देवड़ा के निर्देश पर जिला प्रशासान एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिये स्थल अवलोकन भी किया जा चुका है। मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि नारायणगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो जाने से नगरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।

You may have missed