December 26, 2024

Ratlam visit for the first time/‘हमारा रतलाम-नया रतलाम’ की विचारधारा को देंगे साकार रूप – श्री सिंधिया

jyotiraj

बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार रतलाम प्रवास

रतलाम,05जुलाई (इ खबर टुडे )।राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया रतलाम प्रवास के दौरान विधायक चेतन्य काश्यप के जनसंपर्क कार्यालय पर पहुंचे। यहां आयोजित स्वागत कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि श्री काश्यप के नेतृत्व में ‘हमारा रतलाम-नया रतलाम’ की जो विचारधारा दिखी है, उसे हम सबको साथ मिलकर साकार रूप देना है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रतलाम में विशेष निवेश क्षेत्र बनाने की जो घोषणा की है उसे सब मिलकर जल्द ही मूर्त रूप देंगे।

विधायक श्री काश्यप के कार्यालय पर श्री सिंधिया का जोरदार स्वागत किया गया। आरंभ में स्वागत भाषण देते हुए विधायक श्री काश्यप ने कहा कि श्री सिंधिया ऐसे व्यक्ति है, जिन्होंने मध्यप्रदेश को कांग्रेस के कुशासन से मुक्त कर इतिहास में अपना नाम लिख दिया है। राजमाता सिंधिया के वात्सल्य से पार्टी का हर कार्यकर्ताओं अभिभूत रहा है।

श्री सिंधिया के आने के बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में ऐसी सरकार दी है, जो जनहित की राष्ट्रवादी सरकार है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में विकास की गति लगातार बढ़ रही है। डीएमआईसी (दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रीयल कोरीडोर) के तहत्‌ वर्ष २०१४ में रतलाम के विकास हेतु विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार किया था।

विशेष निवेश क्षेत्र से मालवा-निमाड़ का प्रमुख केन्द्र बनेगा रतलाम – श्री काश्यप
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसे आगे बढ़ाते हुए रतलाम में 1800 हेक्टेयर में 1800 करोड़ की लागत से विशेष निवेश क्षेत्र की घोषणा की है। यह क्षेत्र दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से 4 किलोमीटर की दूरी पर बनेगा और इससे रतलाम में बड़ा निवेश होगा। श्री काश्यप ने कहा कि विशेष क्षेत्र रतलाम की दिशा बदल देगा। इससे मालवा निमाड़ में यह क्षेत्र पुन: प्रमुख औद्योगिक एवं व्यापारिक केन्द्र के रूप में स्थापित होगा।

श्री सिंधिया ने कहा कि वे कोरोना काल में हुई हानि के प्रति श्रद्धांजलि एवं संवेदना व्यक्त करने के उद्देश्य से क्षेत्र के दौरे पर आए है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ मास्क हमारी ढाल है और टीकाकरण तलवार है।

कोरोना को मिटाना है, तो हमें इस ढाल और तलवार दोनों को साथ रखना होगा। श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में 36 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है, जो विश्व स्तर पर एक कीर्तिमान है। पूर्व में आई बीमारियों के टीके देश को आयात करने पड़ते थे, लेकिन कोरोना काल में हमारी सरकार ने स्वदेशी टीका निर्मित कर उसे निर्यात किया है। श्री सिंधिया ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में सरकार सहित हर व्यक्ति ऑक्सीजन, रेमडेसिवीर आदि के प्रबंध में जुटा रहा।

रतलाम में विधायक श्री काश्यप के प्रयासों से अल्प समय में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई, जिससे रतलाम सहित आसपास के जिलों एवं पड़ोसी राज्यों को भी लाभ मिला और कोरोना पर काबू पाया जा सका। श्री काश्यप ने ऑक्सीजन संकट के दौरान मेडिकल कॉलेज में अपने फाउण्डेशन से प्लांट की स्थापना सहित पूरे मालवांचल में कंसंट्रेटर व प्लांट का प्रबंध किया जो अनुकरणीय है। आज खुशी की बात है कि मालवा के कई जिलों में टेस्टिंग उतनी ही हो रही है, लेकिन केस शुन्य पर आ गए है।

यह सोचने की बात है कि यदि कोरोना के काल में कमलनाथ सरकार होती तो मध्यप्रदेश का क्या हाल होता। क्योंकि जिनके पास समय ही नहीं था और जिनकी बुनियाद ही भ्रष्टाचार पर टिकी थी। कांग्रेस पार्टी आज क्वारेंटाईन हो गई है, उसका एक मात्र काम ट्वीटर पर टिक-टिक करना रह गया है। श्री सिंधिया को श्री काश्यप व श्रीमती नीता काश्यप ने निवास पर स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस दौरान प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय,दिलीप मकवाना, सर्वश्री पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, बजरंग पुरोहित, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक पोरवाल, निमिष व्यास, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी, जिला मंत्री देवेन्द्र वाधवा, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक अनिता कटारिया, सोमेश पालीवाल, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, वरिष्ठ नेता प्रेम उपाध्याय, अशोक जैन लाला, दिनेश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, निलेश गांधी, मयुर पुरोहित, आदित्य डागा, करण धीर्य बड़गोत्या, मण्डल महामंत्री हेमंत राहोरी, कमल सिलावट, लोकेश जायसवाल, विनोद यादव, धर्मेन्द्रसिंह देवड़ा, राकेश परमार, भाजपा जिला टीकाकरण प्रभारी गोविंद काकानी, इब्राहिम शैरानी, नंदकिशोर तोषावड़ा, बंटी बोहरा, निर्मल कटारिया, सुनील सारस्वत, अनुज शर्मा, कीर्तिशरणसिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्तागण मौजूद रहे। संचालन जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल द्वारा किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds