राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत बिरमावल में शिविर आयोजित कर,482 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
रतलाम,24 जनवरी ( इ खबरटुडे)। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी निर्देशन में, राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा जिले के ग्राम बिरमावल में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में डॉ. रमेश कटारा, डॉ. सुरेश भूरा, डॉ. इंतेख़ाब मंसूरी द्वारा आयुर्वेद और होम्योपैथी दवाइयों के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी तथा लाभ के बारे में बताया गया। मरीजो को घरों में औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाकर आंवला, नीम, तुलसी, गिलोय, पत्थर चट्टा आदि पौधे एवं आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती झन्नाबाई रमेश डिंडोर, रमेशगिरी गोस्वामी, गोशाला अध्यक्ष शंकरलाल पाटीदार, पत्रकार सतीश अग्रवाल उपस्थित थे। शिविर में लगभग 482 मरीजो का डॉ. रवि कुमार कलाल, डॉ. नीतू कटारा, डॉ. वर्षा राठौर, डॉ. राहुल अग्रवाल, डॉ. रुचि गोस्वामी ने सर्दी खासी,वात रोग,स्त्री रोग,उदर रोग,श्वास रोग, अर्श रोग, मधुमेह, रक्ताल्पता, चर्म रोग आदिरोगों से पीड़ित रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधियाँ दी गई।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान ने बताया कि शिविर में अंकिता पांडे, गीता पांडे, कैलाश गोदार, राकेश निनामा, अशोक नादेचा, बालूसिंग मोरी, शमीम कुरेशी ,बालचंद, किरण गरवाल, लक्ष्मी नारायण, अशोक शर्मा ने अपनी सेवाएं दी।