January 23, 2025

राॅयल काॅलेज खेल महोत्सव में छात्रों के लिये एथलेटिक्स खेलों का आयोजन

WhatsApp Image 2024-11-21 at 4.18.48 PM

रतलाम,21 नवंबर{ इ खबरटु़डे}। राॅयल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में आयोजित स्पर्धा में छात्रवर्ग के लिये अंतर कक्षाऐं एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। राॅयल काॅलेज के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत् 775 छात्रों ने विभिन्न एथलेटिक्स खेल स्पर्धाएं जैसे – डिक्स थ्रो, जेवेलिन थ्रो, 100 मीटर व 400 मीटर रिले रेस में भाग लिया।

डिस्क थ्रो में अरूण पाटीदार, शेख अनुशूल व नारायण धाकड़ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस तरह जेवलिन थ्रो में कृतज्ञ पाटीदार, रेहान मंसूरी व रोहन बर्मन क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। शाॅर्ट पुट (गोला फेंक) में अरूण पाटीदार, शेख अनुशूल व नारायण धाकड़ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर रेस में रेहान मंसूरी, राजकुमार धाकड़ व विजय चैधरी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे तथा 400 मीटर रिले रेस में दीपक जाट, श्याम पालीवाल, दिव्यराज, विशाल सिसोदिया प्रथम, राजकुमार धाकड़, नारायण, अरबाज, मयंक द्वितीय तथा आशीष जाट, विनय जाट, पंकज अहीर, शिवम मंडलोई तृतीय स्थान पर रहे।

राॅयल खेल महोत्सव के पुरूष वर्ग के समन्वयक प्रो. कपिल केरोल ने बताया कि, एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिताओं के पश्चात् राॅयल काॅलेज के छात्रों के लिये क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल एवं वालीबाल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है, जिनकी टीमें भी निर्धारित हो चुकी है।

You may have missed