December 25, 2024

आदर्श विद्यालय की शिक्षिका श्रीमति प्रमिला त्रिवेदी की सेवानिवृति पर हुआ आयोजन

IMG-20220801-WA0019

रतलाम,01अगस्त(इ खबर टुडे)। शिक्षा के क्षेत्र में ईमानदारी, लगन एवं विद्यार्थियों के प्रति समर्पित होकर 40 वर्ष की शासकीय सेवा कार्य पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका श्रीमति प्रमिला त्रिवेदी का कार्य प्रशंसनीय रहा, जिनकी अध्यापन शैली से प्रभावित होकर पालकों ने जहां बच्चो को भर्ती कराया, वही कई अनेको ने प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे अपने बच्चो को निकालकर उनके शासकीय आदर्श प्रा.वि. रतलाम में प्रवेश दिलाया जिससे शासन की मंशानुरूप छात्र संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। परिणाम स्वरूप रतलाम के जवाहर उ.मा. विद्यालय संकुल अंतर्गत स्कूलों में आदर्श प्रा.वि. रतलाम का नाम बड़े गर्व से लिया जाता है।

उक्त उद्गार जवाहर नगर स्थित आदर्श प्रा. वि. की शिक्षिका श्रीमति प्रमिला त्रिवेदी की सेवा निवृति पर आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य श्रीमति अनिता सागर एवं अन्य अतिथियों ने व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता सी.एम. राइस स्कूल विनोबा उमावि की प्राचार्य श्रीमति संध्या वोरा ने की।

श्रीमति सागर ने कहा कि हमारे निरीक्षणों व जानकारी में पाया कि शैक्षिक रुचि तथा निष्ठावान शिक्षकों की विशेष अध्यापन शैली से विद्यालय की प्रतिष्ठा बनती है जो श्रीमति प्रमिला त्रिवेदी ने करके दिखायी है। उन्होने आग्रह किया कि सेवानिवृति पश्चात समाज के बच्चों को वे इसका लाभ प्रदान करे।

इस अवसर पर श्रीमति संध्या वोरा ने कहा कि शिक्षिका श्रीमति प्रमिला त्रिवेदी ने विद्यालय के बच्चों को मां का प्यार देकर निष्ठा के साथ पढ़ाया। जिससे बच्चों की बड़ी संख्या विद्यालय में अध्ययनरत है।

कार्यक्रम शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ अतिथियों ने विद्वान पण्डित राजेन्द्र उपाध्याय द्वारा किये गये मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमति त्रिवेदी एवं अतिथियों का पुष्प मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। सेवानिवृत समारोह को जनशिक्षक कैलाश राठौड़, जवाहर संकुल उमावि के अनिल वर्मा, प्रधानाध्यापक श्रीमति भगवती कामरा, शिक्षा विभाग के पूर्व लेखाधिकारी प्रेम बेनावत, हाई कोर्ट एडवोकेट बी एल हरोड, वे.रे. मजदूर संघ के पूर्व नेता आर. सी. भट्ट, श्रीमती मौसमी त्रिवेदी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सुशीला नरेटी, शीला चौहान, हेमन्त भट्ट, रमेश जोशी, जय प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार ओम त्रिवेदी, धर्मेन्द्र नागर, सुमन नागर, हर्षा भट्ट, शर्मिला भट्ट, दीक्षा व्यास, कनिका व्यास, डॉ. आनंद त्रिवेदी, आशिष जैन, जयपाल कुशवाह, अनामिका भरकुंदिया, मृदुला जोशी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ध्रुव कुमार पारखी तथा आभार दिव्या चौहान ने किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds