mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम: श्रावण मास में शिव महापुराण कथा का आयोजन – 5 से 13 अगस्त तक, कथा प्रारम्भ के पूर्व निकलेगी भव्य कलश यात्रा

रतलाम,2अगस्त(इ खबर टुडे)। शुभ श्रावण मास के अवसर पर शहर में शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। कथा 5 अगस्त सोमवार से 13 अगस्त तक चलेगी। कथा प्रारम्भ होने से पूर्व 5 अगस्त को भव्य कलश यात्रा का आयोजन भी होगा।

शिव महापुराण कथा का आयोजन विजय नाथूलाल शर्मा द्वारा कराया जा रहा है। 5 अगस्त से 13 अगस्त तक त्रिपोलिया गेट स्थित हरियाणा गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला पर सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक कथा का आयोजन होगा।

कथा प्रारंभ के पूर्व 5 अगस्त को ब्राह्मणों की गली रामगढ़ से सुबह 11:00 भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुजन शामिल होंगे। डॉ. श्री श्याम सुंदर पाराशर वृंदावन धाम के सुपात्र शिष्य पंडित वैष्णव विजय जी जोशी (सीतामऊ वाले) के मुखारविंद से कथा का वचन होगा।

Related Articles

Back to top button