mainखबरे जिलों सेमध्य प्रदेशरतलाम

Jail Order : मारपीट के मामले में सट्टा किंग राकेश सकलेचा उर्फ पप्पू सेक्सी को जेल भेजने का आदेश,आदेश सुनते ही बिगड़ी तबियत

रतलाम,06 जनवरी(इ खबर टुडे)। मारपीट के एक साल पुराने मामले में गुरुवार को शहर के मशहूर सट्टा किंग राकेश सकलेचा उर्फ पप्पू सेक्सी सहित 4 आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजने का आदेश दिया। हांलाकि आदेश सुनते ही पप्पू सेक्सी की तबीयत खराब हो गई। बाकि 3 आरोपियों को तो जेल भेज दिया गया, लेकिन सकलेचा को जिला अस्पताल की सुविधा मिल गई, जहां वे फिलहाल भर्ती हैं।

माणकचौक थाना एसआई विनोद कटारा के अनुयार ये मामला 31 दिसंबर 2020 का है। करीब एक साल 6 दिन पहले राकेश पिता श्यामलाल मीणा उम्र 31 वर्ष निवासी रत्नेश्वर रोड ने माणकचौक पुलिस थाने पर प्रकरण दर्ज करवाया था। उसने बताया था कि 31 दिसंबर की रात को त्रिपोलिया गेट पर आरोपी राकेश पिता मन्नालाल सकलेचा उर्फ पप्पू सेक्सी, महेंद्र पिता रमेश पोरवाल, विजय पिता सौभाग्यमल पोरवाल और दीपक पिता चंद्र प्रकाश नागौरा ने उसके साथ मारपीट की थी। इसके साथ ही उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए धमकाया गया। आरोपी की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर आरोपियों को नोटिस जारी किया था, लेकिन सात साल से कम सजा की धारा होने पर उस वक्त ये गिरफ्तारी से बच गए थे। मामले में 6 जनवरी 2020 को पुलिस ने विशेष न्यायाधीश एसएसी-एसटी एक्ट के न्यायालय में चालान पेश किया। न्यायालय ने सुनवाई करते हुए चारों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दे दिये।

दिल की बीमारी पर भेजा गया अस्पताल

आदेश सुनते ही राकेश सकलेचा की तबीयत बिगड़ गई। उसकी ओर से वकील ने बताया कि उसे दिल की बीमारी है और इस समस्या से वह परेशान है। इसके बाद न्यायालय ने उसे जेल वारंट इश्यू किया और जेल वार्ड में उसे भर्ती करवाया गया। हालांकि अन्य आरोपियों को जेल पंहुचा दिया गया है।

Back to top button