mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

कृपया यात्रीगण ध्यान दे/ संतरागाछी-अजमेर के मध्‍य ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन

रतलाम,03 अप्रैल (इ खबर टुडे)।ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चंदेरिया स्‍टेशन पर ठहराव के साथ संतरागाछी से अजमेर के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 08611/08612 संतरागाछी अजमेर संतरागाछी स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन दोनों दिशाओं में तीन-तीन फेरे किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 08611 संतरागाछी अजमेर स्‍पेशल 07 से 21 अप्रैल, 2025 तक संतरागाछी से प्रति सोमवार को 19.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया (11.05/11.30,बुधवार) होते हुए बुधवार को 15.00 बजे अजमेर रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 08612 अजमेर संतरागाछी स्‍पेशल, 10 से 24 अप्रैल, 2025 तक अजमेर से प्रति गुरूवार को 23.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया(02.45/03.25, शुक्रवार) होते हुए शनिवार को 14.30 बजे संतरागाछी रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में खड़गपुर, टाटा, चाण्डिल, मूरी, रांची, लोहरदगा, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डाल्‍टनगंज, गढवारोड, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, बरगवॉं, सरई ग्राम, ब्‍योहारी, खन्‍ना बंजारी, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी, अशोक नगर, गुना, रुठियाई, अटरू, बारां, सोगरिया, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर एवं नसिराबाद स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

यह ट्रेन दो थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर, चार समान्‍य श्रेणी एवं दो एसएलआर कोच के साथ चलेगी। ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्‍थान समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर
अवलोकन कर सकते हैं।

Back to top button