April 18, 2024

Spacial Train : रंगपंचमी के लिए अहमदाबाद-गुवाहाटी और बीकानेर वलसाड के बीच स्पेशल यात्री गाड़ियों का परिचालन,रतलाम से गुजरेंगी सभी गाड़ियां

रतलाम 09 मार्च (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे द्वारा होली पर्व को देखते हुए रंगपंचमी के लिए अहमदाबाद-गुवाहाटी और बीकानेर वलसाड स्टेशनों के बीच विशेष यात्री गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। इन सभी ट्रेनों को रतलाम में ठहराव दिया गया है।

अहमदाबाद-गुवाहाटी के मध्य एक फेरा वनवे स्पेशल ट्रेन

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन पर ठहराव के साथ अहमदाबाद से गुवाहाटी के लिए एक फेरा वनवे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या। 09467 अहमदाबाद गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस, 12 मार्च, 2023 रविवार को अहमदाबाद से 16.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(23.00/23.05 रविवार) होते हुए 14 मार्च, 2023 मंगलवार को 23.00 बजे गुवाहाटी पहुँचेगी। इस ट्रेन का नडियाद, छायापुरी,रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय, बक्सल, पटना, न्यू बरौनी जं., खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, बारसोई जं., किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कोचबिहार, न्‍यू अलीपुरद्वार, न्यू बंगाईगॉंव एवं रंगिया स्टेशनों
पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में चौदह स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

बीकानेर वलसाड बीकानेर होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा एवं रतलाम स्‍टेशनों पर ठहराव के साथ गाड़ी संख्‍या 04715/04716 बीकानेर वलसाड बीकानेर होली स्‍पेशल ट्रेन का दोनों दिशाओं में एक-एक फेरे का परिचालन किया जाएगा। रेलवे द्वारा यह सुविधा होली के बाद यात्रियों की गाडियों में अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए किया गया है।

गाड़ी संख्‍या 04715 बीकानेर वलसाड सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 12 मार्च, 2023 रविवार को बीकानेर से 05.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(19.30/19.32 रविवार) एवं रतलाम(20.15/20.20) होते हुए सोमवार 13 मार्च, 2023 को 04.00 बजे वलसाड स्‍टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 04716 वलसाड बीकानेर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल , 13 मार्च, 2023 सोमवार को वलसाड से 06.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(12.50/12.55, सोमवार) एवं नागदा(13.50/13.52) होते हुए 14 मार्च, 2023 को 03.25 बजे बीकानेर पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा एवं सूरत स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, सात स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

बीकानेर वलसाड बीकानेर होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा एवं रतलाम स्‍टेशनों पर ठहराव के साथ गाड़ी संख्‍या 04715/04716 बीकानेर वलसाड बीकानेर होली स्‍पेशल ट्रेन का दोनों दिशाओं में एक-एक फेरे का परिचालन किया जाएगा। रेलवे द्वारा यह सुविधा होली के बाद यात्रियों की गाडियों में अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए किया गया है।

गाड़ी संख्‍या 04715 बीकानेर वलसाड सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 12 मार्च, 2023 रविवार को बीकानेर से 05.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(19.30/19.32 रविवार) एवं रतलाम(20.15/20.20) होते हुए सोमवार 13 मार्च, 2023 को 04.00 बजे वलसाड स्‍टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 04716 वलसाड बीकानेर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल , 13 मार्च, 2023 सोमवार को वलसाड से 06.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(12.50/12.55, सोमवार) एवं नागदा(13.50/13.52) होते हुए 14 मार्च, 2023 को 03.25 बजे बीकानेर पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा एवं सूरत स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, सात स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds