December 24, 2024

online sales/रतलाम विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय भूखंडों का ऑनलाइन विक्रय

rural road

तलाम,05मई (इ खबरटुडे)।रतलाम विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित आवासीय भूखंडों का ऑनलाइन विक्रय किया जाना है। इसके लिए बोली प्रपत्र विक्रय प्रक्रिया 18 मई से प्रारंभ होगी।

जिला पंचायत एवं प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने बताया कि प्राधिकरण की योजना क्रमांक 3 मां कालिका बिहार योजना करमदी रोड के 133 भूखंडों ऑनलाइन विक्रय किया जाएगा।

विक्रय हेतु प्रस्तावित भूखंडों से संबंधित समस्त जानकारी तथा बोली प्रपत्र एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट Vikas pradhikaran.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। जानकारी के लिए प्राधिकरण के दूरभाष नंबर 07412-240550 पर कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds