रतलाम / जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेडा में प्रवेश परीक्षा हेतु आनलाईन पंजीयन प्रारम्भ एवं उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूलों की 20 जनवरी तक हो सकते आवेदन
रतलाम,05जवनरी(इ खबर टुडे)। जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेडा में प्रवेश परीक्षा हेतु आनलाईन पंजीयन प्रारम्भ हो चुके हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित सहशैक्षिक आवासीय संस्था है। यहां छात्र-छात्राओं को मूफ्त शिक्षा, भोजन और आवसीय व्यवस्था है।
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ने बताया कि इस विद्यालय में जिले के पिपलौदा, रतलाम एवं सैलाना विकासखण्डों के अभ्यर्थी 2 जनवरी से नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.mavodaya.gov.in,https://navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/Ratlam-1/en/home/ पर जाकर केवल आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है और इसकी परीक्षा 29 अप्रैल को प्रातः 11.30 से 01.30 बजे के बीच रतलाम जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।
आवेदन हेतु अभ्यर्थी पांचवीं कक्षा मे जिस विद्यालय में अध्ययनरत है, उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रति हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी का फोटो, अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, अभिभावक के हस्ताक्षर, आधार कार्ड आदि दस्तावेज की आवश्यकता होगी। अभ्यर्थी का जन्म 01.05.2011 से 30.04.2013 के बीच होना जरुरी है। अभ्यर्थी रतलामा जिले के पिपलौदा, रतलाम तथा सैलाना विकासखण्डों के विद्यालयों में अध्ययनरत एवं निवासी होना आवश्यक है।
उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूल आवेदन
जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूलों की कक्षा 9वी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र 20 जनवरी 2023 तक भरे जा सकेंगे। समन्वयक संस्था प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने बताया कि आवेदन एम.पी. ऑनलाइन पर कियोस्क या स्वयं डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से समस्त शुल्क सहित रु. 100 जमा कर किए जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। आवेदन के समय विद्यार्थी की कक्षा 7वी की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो), आधारकार्ड की फोटोकॉपी, आधार से लिंक मोबाइल (ओटीपी के लिए) एवं एक फोटो (पासपोर्ट साइज़) की आवश्यकता होगी।