Oneweb भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस को करेगा जल्द शुरू

OneWeb will soon launch satellite broadband service in India

OneWeb will soon launch satellite broadband service in India

OneWeb will soon launch satellite broadband service in India.

Oneweb अगले महीने से सैटेलाइट ब्रांड बैंड सर्विस को शुरू करने की तैयारी में है। एयरटेल की तरफ से बैक की गई सैटेलाइट कंपनी ने दूरसंचार विभाग से अप्रूवल मांग लिया है। दूरसंचार विभाग की तरफ से अप्रूवल मिलने के तुरंत बाद सेट कॉम सेक्टर में भारत को एक अलग पहचान मिलेगी।

एलोन मस्क अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस स्टार लिंक को भारत में शुरू करने की तैयारी में है, अभी कुछ समय पहले पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर मस्क ने भारत में इनोवेशन, स्पेस सेक्टर, टेक्नोलॉजी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। एलन मस्क की सेटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस से पहले ही भारत में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने इस सर्विस को लेकर बड़ा कदम उठाया है। इंडियन एयरटेल की ओर से बैक की गई कंपनी वन वेब ने भारत में अपनी सर्विस को जल्द से जल्द लॉन्च करने के लिए दूरसंचार विभाग से अप्रूवल मांग लिया है। एयरटेल की तरफ से बैक की गई कंपनी वन वेब ने भारतीय दूरसंचार विभाग से अपनी अर्थ स्टेशन गेटवे को भारत में लो अर्थ ऑर्बिट ग्लोबल सेटेलाइट से कनेक्टिविटी करने के लिए भारतीय दूरसंचार विभाग से फास्ट्रेक अप्रूवल मांगा है।

एयरटेल को भारतीय दूरसंचार विभाग से अप्रूवल मिलने का इंतजार

एयरटेल ने भारतीय दूरसंचार विभाग को लिखे पत्र में बताया है कि अप्रूवल मिलने से भारत को दक्षिण एशिया में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस का ग्लोबल हब बना दिया जाएगा ।वन वेब दक्षिण एशिया में पाकिस्तान और चीन को छोड़कर अन्य देशों में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस देता है।

दूरसंचार विभाग की तरफ से अप्रूवल मिलने के बाद सेट कॉम इंडस्ट्री में भारत को एक अलग ही पहचान मिलने वाली है वन वेब लोअर ऑर्बिट सेटेलाइट के माध्यम से 25 देश में ब्रॉडबैंड सर्विस दे रहा है।

अगर हम दक्षिण एशिया का जिक्र करें तो वनवेव इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर और लोकल टेलीकॉम ऑपरेटर के तरफ से दक्षिण और दक्षिण पूर्वी एशिया के बहुत से देश में जैसे की इंडोनेशिया, म्यांमार, बांग्लादेश ,नेपाल, भूटान ,मालदीव्स, श्रीलंका ,मलेशिया, थाईलैंड में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस देने की तैयारी कर रहा है ।भारत के पूर्वी और पश्चिमी तट में गुजरात के मेहसाणा और तमिलनाडु में वन वेब अर्थ स्टेशन गेटवे को स्थापित करने वाला है।

You may have missed