February 7, 2025

सैलाना में बिजली गिरने से एक युवक की मौत

ankit

रतलाम,11 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले भर में बेमौसम हुई बारिश का असर सामने आने लगा है। सैलाना में एक युवक की बिजली गिरने से मौत हो गई है। युवक के शव को मेडीकल कालेज ले जाया गया है,जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

बुधवार शाम को पूरे जिले में बारिश चालू हो गई थी। आसमान में तेज बिजलियां चमक रही थी और तेज हवा और गरज के साथ तेज बारिश होने लगी थी। सैलाना से मिली खबरों के मुताबिक सैलाना की गीताभवन गली निवासी तेईस वर्षीय अंकित पिता प्रकाश रजक बायपास रोड पर बन्टी ढाबे के पास था कि उस पर बिजली गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक के शव को मेडीकल कालेज लाया गया है,जहां शुक्रवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

You may have missed