December 28, 2024

शीतकालीन छुटि्टयों एवं क्रिसमस के दौरान निजामुद्दीन-तिरूवनंतपुरम के मध्‍य एक फेरा स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन  

train

रतलाम,27(इ खबर टुडे)।शीतकालीन छुटि्टयों एवं क्रिसमस के दौरान अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजितकरने के लिए रतलाम मंडल से होकर निजामुद्दीन से तिरूवनंतपुरम के मध्‍यदोनों दिशाओं में एक-एक फेरा स्‍पेशल ट्रेन चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 04082 निजामुद्दीन तिरूवनंतपुरम स्‍पेशल 28 दिसम्‍बर,2024 को हजरत निजामुद्दीन से 19.20 बजे चलकर रतलाम मंडल केरतलाम(05.30/05.33, 29.12.2024) होते हुए 30 दिसम्‍बर, 2024 को 19.45 बजेतिरूवंतपुरम रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या04081 तिरूवनंतपुरम हजरत निजामुद्दीन स्‍पेशल 31 दिसम्‍बर, 2024 कोतिरूवनंतपुरम से 07.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(21.00/21.03 , 01जनवरी, 2025) होते हुए 02 जनवरी, 2025 को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशनपहुँचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कोटा, रतलाम, वडोदरा, उधना, वसई रोड, पनवेल,रोहा, चिपलून, रत्‍नागिरी, कनकवली, थिविम, मडगांव, कारवाड़, कुमता,मुकाम्बिकारोड बैंदूर, कुंदापुरा, उड्डूपी, मंगलोर, कोसरगोड, कन्‍नूर,कोझिकोड, षोरणूर, त्रिसूर, अलुवा, एर्नाकुलम, कोट्टयम, तिरूवल्‍ला,चेंगन्‍नूर, कायमकुलम, कोल्‍लम एवं वर्कला शिवगिरी स्‍टेशनों पर ठहरावरहेगा। यह ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं सामान्‍य श्रेणी कोच के साथचलेगी।ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव सहित अन्‍य अद्यतन जानकारियों केलिए यात्रीगण www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds