February 1, 2025

placement drive/कल रतलाम में एक दिवसीय विशिष्ट प्लेसमेंट ड्राइव

job

रतलाम,13 सितम्बर (इ खबरटुडे)। रतलाम की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था द्वारा एक दिवसीय विशिष्ट प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 14 सितंबर को किया जाएगा। आईटीआई परिसर में प्रातः 10:00 बजे से होने वाले उक्त आयोजन में एम.आर.एफ. टायर कंपनी सम्मिलित होगी।

प्राचार्य आईटीआई यू.पी. अहिरवार ने बताया कि आयोजित होने वाली विशिष्ट प्लेसमेंट ड्राइव में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक योग्यता कक्षा 10 वीं, 12 वीं उत्तीर्ण तथा एक वर्षीय आईटीआई शासकीय एवं प्राइवेट दोनों संस्था से मान्य है। आयु 18 से 24 वर्ष। ग्रॉस वेतनमान 11350 हजार, कटोत्रा पश्चात 8800 प्रतिमाह मिल सकेगा।

ड्राइव में भाग लेने के इच्छुक निर्धारित दिवस पर अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों तथा बायोडाटा, सीवी रिज्यूम सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेज लेकर आईटीआई परिसर में प्रातः 10:00 बजे उपस्थित हो। भर्ती कंपनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करना होगी। ड्राइव में प्रतिभागिता हेतु कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।

You may have missed