December 26, 2024

Kidnapping : बच्चा नहीं हुआ तो किया अपहरण,डेढ़ साल की मासूम को अपहर्ता दंपत्ति से मुक्त करवाया पुलिस ने ,आरोपी गिरफ्तार

police

उज्जैन,13 दिसम्बर (इ खबरटुडे / ब्रजेश परमार )। महाकाल थाना पुलिस ने गरीब की ढेड वर्षीय मासूम बालिका को अपहर्ताओं के कब्जे से मुक्त करवाते हुए आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है।दंपत्ति ने मासूम का अपहरण संतान सूख की प्राप्ति के लिये किया था।पुलिस ने मासूम को बरामद कर उसके माता-पिता को सौंपा है।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ल के अनुसार 20नवंबर को कार्तिक मेला क्षेत्र की झोंपडी में रहने वाले गरीब दंपत्ति की बच्ची का अपहरण बाईक पर सवार लोगों ने उस समय किया था जब वह अपनी बडी बहन के साथ अकेली थी।माता-पिता पन्नी बीनने गए हुए थे।बच्ची का अपहरण चाकलेट दिलाने का लालच देकर किया गया था। थाना महाकाल पर अपराध क्र.806/21 धारा 363 भादवि का अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया था।घटना की गंभीरता को देखते पुलिस ने बड़ी बच्ची से बातचीत की थी। जिससे कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई । घटना स्थल के पास में रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई। बडी बालिका द्वारा बतायी गई घटना की पुष्टी एक प्रत्यक्षदर्शी ने की थी कि एक महिला व एक पुरुष मोटर सायकल पर बालिका को बड़े पुल से शहर की तरफा ले जाते देखे गये है। पुलिस टीम ने उज्जैन कन्ट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी व मार्ग में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर लगे करीब 100 स्थानों के सीसीटीवी कैमरों को देखा गया जिससे उक्त आरोपीगण के फुटेज प्राप्त हुये। आरोपी गण मासूम को उज्जैन शहर से होकर देवास रोड तरफ जाते हुये दिखाई दिये। संदेही के देवास के रहने वाले होना व वर्तमान में गुजरात में होने की सूचना पर एक टीम मोरबी गुजरात भेजी गई। जहां पुलिस द्वारा संदेहीयों की तलाश किये जाने पर ज्ञात हुआ की संदेही गण 4-5 दिन रुककर देवास की ओर निकल गये है। पुलिस ने पीछा करते हुए को देवास निवासी आरोपीगण पति पत्नी को गिरफ्तार कर अपहत देढ वर्षीय बालिका को बरामद किया। डीएसपी महाकाल अरविंद सिंह तोमर के अनुसार पुछताछ में आरोपी दंपत्ति ने बताया कि उन्होंने प्रेम विवाह किया था। उनके बच्चे नहीं हो रहे थे। इसके चलते उन्होंने बच्ची का अपहरण किया और तय किया कि देवास में रहते हुए बच्ची का होना बता देंगे जिससे परिवार एवं समाज में उनके संतान की जानकारी गुजरात में हो जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds