June 26, 2024

Online Fraud : मोबाइल सिम के जरिये डेढ लाख रुपए ज्यादा उडाए,धोखाधडी का मामला दर्ज

रतलाम,11 जनवरी(इ खबरटुडे )। जिले के जावरा में मोबाइल की सिम बदले जाने के दौरान एक महिला के बैैंक खाते से डेढ लाख रु. से ज्यादा उडा लिए जाने का दिलचस्प मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध धोखाधडी का मामला दर्ज करते हुए उनकी खोजबीन शुरु कर दी है।

जावरा शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि फरियादिया ऋतु पंवार की कुछ ही दिनों पूर्व शादी हुई है। शादी के दौरान उनके मोबाइल की आइडिया कंपनी की सिम खराब हो गई थी। कंपनी से नई सिम लेने के बाद भी वह ठीक से काम नहीं कर रही थी,इसलिए श्रीमती पंवार ने दोबारा नई सिम ली। नई सिम मिलने में दो दिन का समय लगा। जब श्रीमती पंवार ने अपने मोबाइल फोन में सिम एक्टिवेट की,तो पता चला कि दिनांक 9 नवंबर 2021 से 11 नवंबर 2021 के बीच फोन पे एप के जरिये उनके बैैंक एकाउन्ट से एक लाख 57 हजार रु. उडा लिए गए है। श्रीमती पंवार का बैैंक एकाउन्ट भागतसिंह कालेज के पास स्थित फिनो बैैंक में है। अपने एकाउन्ट से रुपए उडाने की जामकारी मिलने पर उन्होने पुलिस से सम्पर्क किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि उडाए गए एक लाख 56 हजार रु. तीन अलग अलग मोबाइल नम्बरों वाले मोबाइल पर भेजे गए है। पुलिस ने ट्रू कालर के माध्यम से देखा कि उक्त तीन मोबाइल नम्बर अशफाक,लाडू कुमार और श्यामसुन्दर नाम वालों के है। पुलिस ने उक्त तीनों के विरुद्ध भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।

You may have missed