December 24, 2024

सुनसान स्थानों पर वृद्ध महिलाओ के साथ लुट करने वाला एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,एक फरार; बिलपांक, पिपलौदा व भाटपचलाना में भी दिया था लूट को अंजाम

police thief

रतलाम,22 मार्च(इ खबर टुडे)। जिले के जावरा में पुलिस ने सुनसान स्थानों पर वृद्ध महिलाओ के साथ लूट करने वाले दो आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य फरार है। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी ने जावरा के अलावा बिलपांक,पिपलोदा और भाटपचलाना जैसे स्थानों पर भी लूट करना स्वीकार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से लूटे गए सोने के टॉप्स और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जब्त की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना औ.क्षेत्र जावरा पर दिनांक 06 मार्च को फरियादिया भुलीबाई पति चुन्नीलाल प्रजापत उम्र 60 साल निवासी ग्राम डोडियाना ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े दस बजे घर से खेत पर काम करने जा रही थी । रास्ते में केरवासा – रुघनाथ गढ कच्चे रास्ते पर डोडियाना गांव तरफ से दो अज्ञात लोग मोटर साइकिल से आये व एक व्यक्ति ने मे फरियादिया के दोनो कान के सोने के टाप्स खींच कर ले गये जिससे जिससे महिला के दोनो कान कट गये। आरोपी मोटर साइकिल से फरार हो गए। महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरुध्द दिनांक 06.03.24 को अपराध क्रमांक 136/24 धारा 394 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने धटना की गंभीरता को देखते हुए अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व मे अज्ञात आरोपियों का पता लगाने के लिए थाना औ.क्षेत्र जावरा पुलिस की विशेष टीम गठित की गई।पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपीयो की तलाश के लिए घटनास्थल पर आने जाने वाले रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर संदिग्धो के फुटेज प्राप्त किये। संदिग्धो की फोटो के आधार पर गांव गांव में अज्ञात आरोपीयो की तलाश की गई। तलाश के दौरान मुखबीर से सुचना मिली कि उक्त संदिग्ध व्यक्ति ग्राम अर्जला थाना खांचरोद के धर्मेंद्र बागरी व मुकेश बागरी है। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर धर्मेंद्र पिता गोवर्धन बागरी चंद्रवंशी उम्र 32 साल निवासी ग्राम अर्जला थाना खांचरोद जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई।

आरोपी धर्मेंद्र बागरी ने अपने साथी मुकेश पिता बद्रीलाल बागरी के साथ मिलकर ग्राम डोडियाना में फरियादीया के साथ अपनी स्वंय की मोटरसायकल से आकर घटना करना स्वीकार किया। आरोपी धर्मेंद्र बागरी के मेमो मुताबिक फरियादीया के सोने के टॉप्स जप्त किये गये है। प्रकऱण में आरोपी मुकेश पिता बद्रीलाल बागरी की तलाश की गई जो निवास स्थान से फरार है। आरोपी धर्मेंद्र बागरी नें अपने साथी आरोपी मुकेश बागरी के साथ मिलकर जिला उज्जैन के भाटपचलाना , जिला रतलाम के थाना बिलपांक , थाना पिपलौदा में भी घटना करना स्वीकार किया है। जो संबंधित थाने को आवश्यक कार्यवाही हेतु सुचित किया गया है।

लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मुनेंद्र गौतम, उनि. विजयसिह बामनिया, उनि राकेश मेहरा, प्र.आर. 658 हर्षवर्धन सिंह, प्र.आर. 52 संजय आंजना, प्रआऱ. लक्ष्मीचंद पटेल, आर. 196 महेन्द्र सिंह, आर. 517 दिपराज, आर. 992 अर्जुन चंदेल, आर. 391 कमल, आर. 205 अवधेश सिंह, आर. 252 मनोहर गायरी, आरक्षक मनीष पाटीदार, थाना पिपलौदा के आऱक्षक अनिल पाटीदार, थाना खांचरोद पुलिस टीम व सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds