January 23, 2025

Aayush mela : संत रविदास जयंती के अवसर पर 05 फरवरी को आयुष मेले का आयोजन

aayush

रतलाम,04 फरवरी (इ खबरटुडे)। आयुष विभाग द्वारा संत रविदास जयंती के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर सैलाना में 05 फरवरी रविवार को ब्लॉक स्तरीय “आयुष मेला” का आयोजन किया जाएगा!

आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे एवं प्रमुख सचिव आयुष विभाग म.प्र.शासन के निर्देशन में एवं कलेक्ट नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी रतलाम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत संत रविदास जयंती पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन आयुष विभाग रतलाम द्वारा दिनांक 05-02-23 रविवार को सैलाना में किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ जनप्रतिनिधियो द्वारा किया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक रहेगा।

इस स्वास्थ्य मेले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा विशेषज्ञ,पंचकर्म विशेषज्ञ,महिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निःशुल्क जॉच की जाकर निःशुल्क औषधि वितरण किया जाएगा। आयुर्वेद से होने वाले लाभ के बारे में बताया जायेगा एवं मरीजो को अपने घरों में औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित कर आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधों आंवला, नीम, तुलसी, गिलोय, पत्थर चट्टा, आदि एवं कोरोना से बचाव हेतु आयुष रक्षा किट,त्रिकटु चूर्ण,आर्सेनिक एल्ब 30 का वितरण एवं औषधीय पौधों के बारे में मरीजो को जानकारी भी दी जाएगी। जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने आमजन से आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

You may have missed