Bhil Conference : मकर संक्रांति के मौके पर शिवगढ़ में हुआ आदिवासी भील समाज का महा सम्मेलन;हज़ारो आदिवासी बंधू हुए शामिल
शिवगढ़,17 जनवरी (इ खबर टुडे)। आदिवासी समाज का महासम्मेलन मकर संक्रांति के दिन हाई सेकेंडरी स्कूल शिवगढ़ में आयोजित किया गया। जिसमें सैलाना, सरवन, बाजना, रावटी, रतलाम आदि क्षेत्रों से हजारों की संख्या में आदिवासी समाज एकत्रित हुआ l कार्यक्रम का प्रारंभ मंचासिन अतिथि के द्वारा क्रांतिकारी महापुरुष चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित किया गया l जिसमें सभी वक्ताओं का स्वागत किया गया l जिसमें दहेज प्रथा , डीजे , दारू, ढूंढ, पाहली,शिक्षा व धर्मांतरण तथा भीलों का गौरवशाली इतिहास और समाज में फैली कुरीतियों पर अपने अपने विचार विमर्श कर सभी वक्त ने मार्गदर्शन दिया गया l जिसमें सभी पूजनीय संत, समाजसेवी, पटेल, वरिष्ठ नागरिक ,अधिकारी, कर्मचारी, साथी जन प्रतिनिधि, तड़वी ,युवा आदि की उपस्थिति में आदिवासी भील समाज द्वारा अपील सभी वक्ता ने अपने-अपने विषय रखें।
प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत समरथ भावर में किया l निर्मल अमलियार ने शिक्षा और संस्कार, जिला सह कार्यवाह मोहन राणा ने दहेज प्रथा, राजेंद्र सिंह ने डीजे, मोतीलाल निनामा ने शराब, ललित गरवाल ने पाहली, शंभू सिंह गणावा ने ढूंढ, गोविंद डामर ने कुरूतियो पर, कैलाश निनामा ने आदिवासी भैलो का, गौरव शाली इतिहास, भैरू सिंह डामर समाज में फैली कुर्तियां को बंद करने को कहा। हेमचंद डामर ने पेसा कानून के माध्यम से समाज में जो बुराई है उसको खत्म करने की सलाह दी। नारायण मईडा ने भानगड़ा एवं आत्मनिर्भर समाज पूर्व विधायक संगीता चारेल ने बाल विवाह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी रारामचंद्र चारेल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी को आत्मनिर्भर बनने पर कहा। मनीष डोडियार ने युवा जागृति, बहादुर डामोर ने मृत्यु भोज, राजस्थान से आए गुरु जी भूरालाल महाराज ने धर्मांतरण,मुख्य वक्ता के रूप में इंदौर से पधारे मुख्य वक्ता बाल आयोग के सदस्य राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त सोनम निनामा दीदी ने आदिवासी भील समाज के क्रांतिकारीयो के बारे में विचार रखें।
, जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशुभाई निनामा ने शादी, ब्याह, नोतरा प्रथा कैलाश मुनिया जनपद अध्यक्ष बाजना, एवं पूर्व सरपंच लगजी चरपोटा बापू सिंह मईडा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सरवन , देवी सिंह कतीजा पूर्व मंडल अध्यक्ष रावटी सरपंच नागजी, भाई जंबूदिया, जीवन सेठ आबापाडा उपस्थित रहे। जनपद सदस्य श्रीमती लीलाबाई पडीयार भी मंच पर पहुंची l सरवन बेडदा के मंडल अध्यक्ष भेरू सिहं निनामा बाजना मंडल अध्यक्ष नरेंद्र वसुनिया एवं माताजी मंडल अध्यक्ष कैलाश झोड़ियां जिला समन्वय पैसा एक्ट दिनेश वसुनिया ने ग्राम सभा पर चर्चा की।
सम्मलेन में , आसपास के क्षेत्र से आए सरपंच गण भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रतन लाल चरपोटा ने किया l आभार सुभाष देश वीर , वसुनिया ने माना l समाज के उत्थान के लिए सभी वक्ताओं ने आदिवासी समाज की उत्पत्ति एवं जीवन चरित्र पर अपने-अपने विचार रखें l जिसमें प्रमुख शादियों में बजने वाले डीजे, शराब व अन्य समाज में होने वाली कुरूतिया को मिटाने का संकल्प आदिवासी भील समाज ने लिया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा l कार्यक्रम लगभग 5 घंटे चला जिसमें समाज के उत्थान के लिए कहीं बड़े-बड़े निर्णय हुए l