January 23, 2025

disclosure of crime/रतलाम /मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया 24 घंटो के भीतर 03 लाख से अधिक मोबाईल चोरी की वारदात का खुलासा

police

रतलाम ,29 अगस्त(इ खबर टुडे) जावरा पुलिस ने दुकान की छत की दीवार तोड़कर तीन लाख रुपए से अधिक मूल्य के मोबाइल चोरी के मामले का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। आरोपी पड़ोस की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ही निकला।जिसे गिरफ्तार कर चोरी गया सामान जप्त कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार 28 अगस्त को फरियादी दीपक पिता कन्हैयालाल जैन 43 साल नि. राजेन्द्र नगर जावरा ने रिपोर्ट कर बताया कि उसकी जैन एसटीडी टेलिकॉम नाम से बस स्टेण्ड जावरा पर मोबाईल की दुकान है। रोजाना की तरह सुबह जब उसने अपनी दुकान खोली तो देखा कि दुकान के अन्दर सामान बिखरा पड़ा था और छत की जाली उखडी हुई थी। फिर उसने उपर दुसरी मंजिल पर जाकर देखा तो उपर साईड वाली दिवाल मे बड़ा सा छेद किया हुआ था।

दुकान में चैक किया तो दुकान पर बेचने के लिए रखे 35 नये मोबाईल और गल्ले की 5000 रुपये नगदी सिल्लक नहीं थे जो किसी व्यक्ति व्दारा चुरा लिये है। रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर थाने पर धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पड़ोसी का कर्मचारी निकला आरोपी
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देशन मे अति पुलिस अधीक्षक रतलाम सुनील पाटीदार व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा रविन्द्र बिलवाल के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी व चोरी गया मश्रुका की तलाश की गयी तथा मौजुदा साक्ष्य, तकनीकी आधार, सायबर सैल व सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर 24 घन्टे के अन्दर ही संदेही आरोपी का पता लगाया गया।जिसमें फरियादी की दुकान के पडौस मे काम करने वाले व्यक्ति संदेही सोनू उर्फ सोनूसिंह का घटना में संलिप्त होना पाया गया।

मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही आरोपी सोनू उर्फ सोनूसिंह के घर ग्राम सोनू उर्फ सोनूसिंह उम्र 24 साल निवासी ग्राम बिजनीपाड़ा पंचायत नारेला थाना बामनिया जिला झाबुआ झाबुआ गिरफ्तार किया गया। जिसने कुछ दिनों से रोज रात्री के समय थोड़ा थोड़ा करके छत के ऊपर से साईड वाली दिवाल खोदना व 28 अगस्त की रात्री को दिवाल में छेद कर मोबाईल व नगदी रुपये चुराकर उक्त घटना को अन्जाम देना बताया। जिसके कब्जे से 35 एन्ड्राइड मोबाईल व 4587 रुपये जप्त किये गये जो आरोपी को न्यायालय पेश किया जावेगा।

You may have missed