January 4, 2025

MD Drug Smuggling : नए साल के पहले दिन पुलिस को मिली बडी सफलता,जावरा में पन्द्रह लाख रु. कीमत के एमडीएमए ड्रग के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

jaora police

रतलाम,01 जनवरी(इ खबरटुडे)। नए साल के पहले ही दिन पुलिस ने बडी सफलता अर्जित करते जावरा में पन्द्रह लाख रु.मूल्य की 150 ग्र्राम एमडी ड्रग के साथ मन्दसौर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। ड्रग तस्कर मोटर साइकिल पर जावरा पंहुचा था। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त की जा रही मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया है।आरोपी यह ड्रग कहां से लाया था और किसे देने वाला था इस सबन्ध में पूछताछ की जा रही है।

रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया था। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के निर्देशन मे थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन द्वारा अपनी टीम को सक्रिय किया गया था। जिस पर से सउनि.सगीर खान द्वारा टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुये नव वर्ष के प्रथम दिन ही बैगमपुरा रोड ईदगाह के सामने जावरा के सामने जावरा से आरोपी ईमरान कोका पिता उमर कोका जाति – शैख मुल्तानी मुस उम्र 38 साल निवासी ईन्दरा काँलोनी मन्दसौर हामु नाहर सैय्यद दरगाह झोपडी थाना YD नगर मन्दसौर जिला मन्दसौर को अवैध मादक पदार्थ एमडी 150 ग्राम MD ड्रग्स किमती 15,00,000 रुपये ( पन्द्रह लाख रुपये ) मय मोटर सायकल के साथ गिरफ्तार किया । उक्त मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 01/2025 धारा- 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तार शुदा आरोपी के अन्य अपराधो एवं एमडी ड्रग्स के लाने और देने जाने के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ जारी है ।

  1. ईमरान कोका पिता उमर कोका जाति – शैख मुल्तानी मुस उम्र 38 साल निवासी ईन्दरा काँलोनी मन्दसौर हामु नाहर सैय्यद दरगाह झोपडी थाना YD नगर मन्दसौर जिला मन्दसौर

150 ग्राम अवैध MD ड्रग्स किमती 15,00,000 रुपये ( पन्द्रह लाख रुपये ) तथा एक बजाज प्लेटिना मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट की किमती 90,000 रुपये करीब कुल मश्रुका 15,90,000 रुपये (पन्द्रह लाख नब्बे हजार रुपये) का जप्त किया गया।

ड्रग बरामद करने में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन, सउनि.सगीर खान , प्र.आर जाकिऱ खान, प्रआर मृदंग सातपुते, प्रआर.अजय दुबे ,आरक्षक ललित जगावत , आरक्षक यशवन्त जाट , आरक्षक राजेश पंवार, आरक्षक रामप्रसाद मीणा, आरक्षक राधेश्याम , आरक्षक देवेन्द्र शर्मा, आरक्षक रंजीतसिह, आरक्षक मोहित नोगिया एवं आर तुषार सिसोदिया सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।

You may have missed