mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

नवरात्रि के प्रथम दिन ब्रह्म मुहूर्त में रतलाम शहर महापौर प्रहलाद पटेल,जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने किया कालिका माता का सपत्नीक पूजन अर्चन

रतलाम,30 मार्च (इ खबरटुडे)। प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में श्री कालिका माता की पूजन अर्चन जोड़ों से सपत्नी की गई। हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्रि की एकम् को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में श्री कालिका माता की पूजा अर्चना व आरती में पधारे प्रमुख

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय श्रीमती नीतू उपाध्याय, नगर महापौर प्रहलाद पटेल श्रीमती जानकी पटेल,मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित पार्षद देव श्री पुरोहित,दिनेश वाघेला श्रीमती श्यामा वाघेला, बाबूलाल जी सिसोदिया श्रीमती शकुंतला सिसोदिया ने जोड़ों से पूजा की

प्रमुख अतिथि में भाजपा क्षेत्रीय पार्षद राजेश माहेश्वरी उज्जवल माहेश्वरी,हीरालाल जी माली, विनोद बैरागी द्वारा सभी को मंदिर की प्रमुख पुजारी प्रकाश पुजारी आकाश पुजारी द्वारा तिलक लगाकर रक्षा सूत्र गया व हारफूल से स्वागत किया गया

अंत में मंदिर पर पधारे प्रमुख अतिथियों का स्वागत सुबह प्रतिदिन आरती में घड़ी घंटाल व नगर बजने वाले माता जी के परम भक्तों के प्रमुख दिनेश वाघेला ने कालिका माता का दुपट्टा पहनाया।

महिला अतिथियो का सम्मान श्रीमती श्यामा वाघेला द्वारा माताजी की चुनरी उड़ाई गई पूजा अर्चना के पश्चात अंत में सभी अतिथियों को प्रसाद का वितरण किया गया। उक्त जानकारी दिनेश वाघेला ने दी।

Back to top button