यात्रियों की मांग पर अजमेर बान्द्रा टर्मिनस अजमेर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस को दाहोद स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव देने का फैसला
रतलाम ,29 जुलाई(इ खबर टुडे)। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने अजमेर बान्द्रा टर्मिनस अजमेर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस को दाहोद स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया है। दाहोद स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12996/12995 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस अजमेर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस का 30 जुलाई, 2023 से ठहराव का शुभारंभ दाहोद के सांसद जसवंत सिंह भाभोर द्वारा विधायक दाहोद कनैयालाल बी. किशोरी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा ।
रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12996 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस, अजमेर से 29 जुलाई, 2023 से चलने वाली दाहोद आगमन/प्रस्थान(05.33/05.35 बजे 30 जुलाई, 2023 से) एवं गाड़ी संख्या 12995 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से 30 जुलाई, 2023 से चलने वाली दाहोद आगमन प्रस्थान(01.13/01.15 बजे, 31 जुलाई, 2023 से ) होगा।