November 23, 2024

Mahakal Ujjain : भाजयूमों राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर कार्यकर्ताओं का महाकाल मंदिर में उत्पात,प्रकरण दर्ज, कार्यकर्ताओं ने नंदीहाल की रेलिंग तोडी

उज्जैन,10 अगस्त (इ खबरटुडे)। अपने विवादित बयानों के लिए प्रसिद्ध भाजयूमों के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या के उज्जैन आगमन पर उनके साथ एक और विवादित पक्ष जूड गया।श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के समय उनके कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और उत्पात कर बैठे।नंदी हाल में घुसने के लिए पीतल की रैलिंग तोड़ दी गई।मंदिर के कर्मचारियों से जमकर बदसलूकी की गई।महाकाल थाना पुलिस ने भादवि की धारा 353,323,294,34 में प्रकरण दर्ज किया है।

बुधवार को सांसद सूर्या तिरंगा अभियान के मद्देनजर उज्जैन प्रवास पर आए थे ।वे कार्यकर्ताओं के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे।मंदिर समिति की और से तीन लोगों को नंदी हाल से दर्शन की अनुमति स्वीकृत की गई थी।सूर्या के साथ आए कार्यकर्ता भी नंदी हाल में पहुंचना चाहते थे।निर्गम मार्ग से ही कार्यकर्ताओं ने नंदी हाल में घूसने का प्रयास किया जिन्हें मंदिर समिति के कर्मचारियों ने रोकने की कोशिश की तो कार्यकर्ता अभद्रता पर उतर आए एवं स्टील की रैलिंग को तोड दिया।कर्मचारियों से अभदता करते हुए बदसलूकी और झूमा-झटकी की।इस दौरान दर्शन के लिए आए सामान्य श्रद्धालुओं के साथ भी धक्का –मुक्की के हालात देखे गए।सामान्य श्रद्धालू यह देख भयभीत भी हो गए और जैसे तैसे निर्गम मार्ग से बाहर निकले गए। मंदिर के अंदर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति की व्यवस्थाएं ठप्प हो गई ।हालात पर काबू के लिए मंदिर के पूजारी भी पहुंचे और उन्होंने भी इसे काबू करने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ताओं ने सभी को दरकिनार कर दिया।

करीब 15 मिनिट तक मंदिर के नंदी हाल में यह उपद्रव की स्थिति बनी रही।मंदिर की चौकी एवं महाकाल थाना पुलिस के पहुंचने से पूर्व कार्यकर्ता निर्गम द्वार से होते हुए मंदिर प्रांगण में जा चुके थे। इस तरह के विवाद की जानकारी लगने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और विवाद करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू की थी। यह पहला मौका है जब महाकाल मंदिर में इस तरह तोड़फोड़ कर मंदिर के सामान को नुकसान पहुंचाया गया है। विवाद की जानकारी लगने पर महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच गए थे ।

मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल के अनुसार तीन लोगों की नंदी हाल की अनुमति ससम्मान दी गई थी,जिन्हें प्रवेश दिया गया था।अन्य कार्यकर्ताओं ने उत्पात किया। कार्रवाई के लिए मंदिर समिति सी सी टीवी फूटेज देख रही है।मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य प्रदीप पूजारी के अनुसार अनुशासन का प्रतिपालन होना चाहिए।मंदिर की मर्यादा को ध्यान में रखा जाना चाहिए था। एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के अनुसार मंदिर प्रशासन हमारे पास जो भी रिपोर्ट करेगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

इस बारे में भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी से पूछे जाने पर उनका जवाब था कि मंदिर समिति को यूवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन की जानकारी दी गई थी और अनुमति ली गई थी।मंदिर में जरूरत से ज्यादा बेरिकेटिंग की गई है आम श्रद्धालुओं को भी उससे परेशानी की शिकायतें आम हैं। महाकाल थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम के अनुसार मंदिर प्रबंध समिति के आवेदन पर पुलिस ने उत्पात करने वाले कार्यकर्ताओं के विरूद्ध भादवि की धारा 353,323,294,34 के साथ ही श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।सीसी टीवी फूटेज देखे जा रहे हैं।

You may have missed